/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508313496604-743114.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जर्मनी दौरे पर हैं। बर्लिन पहुंचने पर प्रवासी तमिल समुदाय ने उनका स्वागत किया। शनिवार से शुरू हुई इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में नए औद्योगिक निवेश आकर्षित करना और नई व्यावसायिक साझेदारियां बनाना है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, नमस्ते, जर्मनी। यहां मेरे तमिल परिवारों ने गर्मजोशी और प्यार से मेरा स्वागत किया। मैं तमिलनाडु की खूबियों को प्रदर्शित करने और ऐसे निवेश आकर्षित करने आया हूं, जो हमारे राज्य के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करेंगे।
मुख्यमंत्री स्टालिन अपनी पत्नी दुर्गा स्टालिन के साथ शनिवार सुबह 8.25 बजे चेन्नई हवाई अड्डे से रवाना हुए। मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, मुख्य सचिव शिव दास मीणा, वरिष्ठ अधिकारियों और सचिवालय के सदस्यों ने उन्हें विदाई दी। उड़ान भरने से पहले, मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य नए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करना और तमिलनाडु को भारत के शीर्ष निवेश गंतव्यों में से एक के रूप में मजबूत करना है।
स्टालिन ने कहा, 2021 से, हमारी सरकार ने 922 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) के माध्यम से 10.62 लाख करोड़ रुपये के निवेश आकर्षित किए हैं, जिससे 32.81 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। इनमें से कई परियोजनाएँ पूरी होने वाली हैं और कई कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। मेरी विदेश यात्राओं से लगातार नई परियोजनाएँ सामने आई हैं, जिसकी पुष्टि केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से होती है।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य के लिए नए औद्योगिक निवेश आकर्षित करना और अंतरराष्ट्रीय व्यापार साझेदारियां बनाना है। यात्रा के दौरान स्टालिन जर्मनी और ब्रिटेन में उद्योगपतियों, प्रवासी समुदायों और कल्याणकारी कार्यक्रमों से जुड़ी अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लेंगे।
जर्मनी के बाद एमके स्टालिन यूके भी जाएंगे। अपने कार्यक्रम के तहत, मुख्यमंत्री 4 सितंबर को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वाभिमान आंदोलन की शताब्दी संगोष्ठी में भाग लेंगे। उनके जर्मनी और यूके में औद्योगिक नेताओं के साथ बैठकें, प्रवासी सम्मेलन और कल्याणकारी कार्यक्रमों में भी भाग लेने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री स्टालिन अपना दौरा पूरा करने के बाद 8 सितंबर को चेन्नई लौटेंगे।
--आईएएनएस
डीसीएच/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.