तमिलनाडु: कंपनी ने खरीदने से किया मना तो नाराज उत्पादकों ने सड़क पर बहा दिया दूध

तमिलनाडु: कंपनी ने खरीदने से किया मना तो नाराज उत्पादकों ने सड़क पर बहा दिया दूध

तमिलनाडु: कंपनी ने खरीदने से किया मना तो नाराज उत्पादकों ने सड़क पर बहा दिया दूध

author-image
IANS
New Update
तमिलनाडु: नागपट्टिनम में आविन द्वारा दूध न लेने पर सड़क पर बहाया दूध

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नागपट्टिनम, 7 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में मारुथुर गांव के दूध उत्पादकों ने रविवार को राज्य संचालित डेयरी कंपनी आविन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisment

यह प्रदर्शन तब शुरू हुआ, जब आविन ने गांव की दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से खरीदे गए 100 लीटर दूध को यह कहकर अस्वीकार कर दिया कि उसमें वसा की मात्रा (फैट कंटेंट) कम है। नाराज उत्पादकों ने अस्वीकृत दूध को सड़क पर बहाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

नागपट्टिनम जिले के वेदारण्यम क्षेत्र में सरकार ने दूध उत्पादकों से सीधे दूध खरीदने के लिए 14 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की स्थापना की है। इन्हीं समितियों के माध्यम से सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए परीक्षण उपकरणों का उपयोग करके दूध की गुणवत्ता जांची जाती और और उसके बाद दूध खरीदा जाता है।

दूध उत्पादकों ने तमिलनाडु सरकार और आविन प्रबंधन से उनके हितों की रक्षा के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि समिति के दूध खरीदने से इनकार करने से उनकी आजीविका पर संकट आ रहा है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकारी समितियां ही उनका दूध नहीं खरीदेंगी तो वे दूध लेकर कहां बेचने जाएंगे और अगर उनका दूध नहीं बिकेगा तो परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे। दुग्ध उत्पादकों ने आविन के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि दूध में वसा की मात्रा कम थी।

उन्होंने कहा, कम वसा सामग्री का हवाला देकर हमारा दूध वापस किया जाना सही नहीं है। उत्पादकों ने सरकार और आविन से उनकी चिंताओं को गंभीरता से लेने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो उन्हें और भी बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।

--आईएएनएस

सार्थक/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment