तमिलनाडु : कोयंबटूर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की सघन तलाशी

तमिलनाडु : कोयंबटूर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की सघन तलाशी

तमिलनाडु : कोयंबटूर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की सघन तलाशी

author-image
IANS
New Update
Bomb threat to Coimbatore District Collectorate

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोयंबटूर, 26 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कोयंबटूर जिला कलेक्ट्रेट को मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी।

Advertisment

इस धमकी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ते और पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस घटना से कर्मचारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने तलाशी अभियान के लिए खोजी कुत्तों और विशेष रूप से प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया। कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन, पार्किंग स्थल, रजिस्ट्री कक्ष, बैठक कक्ष और पिछले हिस्सों सहित पूरे परिसर की बारीकी से जांच की जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं कर रही।

साइबर अपराध इकाई धमकी भेजने वाले ईमेल की जांच कर रही है ताकि उसकी प्रामाणिकता और भेजने वाले की पहचान हो सके। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह धमकी वास्तविक है या महज अफवाह। कोयंबटूर पुलिस ने सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

जिला कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी की सूचना मिलते ही सभी कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए। आम लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस का सहयोग करें।

वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जांच तेजी से चल रही है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निकट भविष्य में इस तरह की परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़े।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment