तख्तियां लाना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं : लोकसभा में हंगामे पर ओम बिरला का वेणुगोपाल से सवाल

तख्तियां लाना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं : लोकसभा में हंगामे पर ओम बिरला का वेणुगोपाल से सवाल

तख्तियां लाना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं : लोकसभा में हंगामे पर ओम बिरला का वेणुगोपाल से सवाल

author-image
IANS
New Update
तख्तियां लाना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं : लोकसभा में हंगामे पर ओम बिरला का वेणुगोपाल से सवाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के मानसूत्र सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों के सांसदों के वेल में पहुंचकर तख्तियां लहराई और नारेबाजी की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कांग्रेस के सांसदों पर बिफर गए।

Advertisment

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए और वेणुगोपाल को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में तख्तियां लेकर आना, नारेबाजी करना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं रहे हैं, लेकिन नई पीढ़ी जिस तरह का संस्कार पेश कर रही है वो पूरा देश देख रहा है।

दरअसल, गुरुवार को संसद सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद वेल के पास तख्तियां लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

वहीं, लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, मैं आपसे पुनः आग्रह करता हूं कि संसद की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखें। यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और लोकतंत्र में पारदर्शिता व जवाबदेही हमारी पहचान है, यह दुनिया जानती है। आप इस तरह का व्यवहार-आचरण करेंगे तो इसका लोकतांत्रिक संस्थाओं में क्या संदेश जाएगा?

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आगे हंगामे को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से सवाल करते हुए कहा, वेणुगोपाल जी, क्या आप अपने सांसदों को यही सिखाते हो। नारेबाजी करना, तख्तियां लेकर आना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं रहे हैं, लेकिन नई पीढ़ी जिस तरह का संस्कार पेश कर रही है, वो पूरा देश देख रहा है। आप लोग करदाताओं के करोड़ों रुपये बर्बाद कर रहे हैं। आपको लाखों मतदाताओं ने संसद में भेजा है।

उन्होंने कहा, मैं पुन आप से आग्रह करता हूं, आप लोग माननीय हैं, लाखों लोगों ने अपनी आकांक्षाओं को उठाने के लिए आपको संसद में चुनकर भेजा है। तख्तियां लेकर मेजें तोड़ने के लिए नहीं भेजा है।

उधर, विपक्ष के लगातार हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार, 25 जुलाई, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

--आईएएनएस

एसके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment