ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील

ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील

ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील

author-image
IANS
New Update
Earthquake of magnitude 6.0 jolts Japan's Hokkaido

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। ताइवान में शनिवार रात को भूकंप के झटके महसूस हुए। इस भूकंप को बीते दो सालों में सबसे भयावह बताया जा रहा है। भूकंप के दौरान की भयावह तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Advertisment

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) ने बताया कि शनिवार रात 11:05 बजे (बीजिंग के समयानुसार) ताइवान के यिलान काउंटी के पास पानी में 6.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

भूकंप का केंद्र 24.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 122.06 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया। भूकंप 60 किलोमीटर की गहराई पर आया। पूरे ताइवान में भूकंप महसूस किया गया, जिसमें गगनचुंबी इमारतें हिलती हुई दिखीं। राहत की बात ये है कि अब तक किसी के मरने या प्रॉपर्टी के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं अमेरिकी मीडिया के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 रही। ताइपे शहर की सरकार ने कहा कि घटना के तुरंत बाद कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कुछ मामलों में गैस और पानी की पाइपलाइन में लीकेज और इमारतों को मामूली नुकसान हुआ।

ताइवान पावर कंपनी ने कहा कि यिलान में 3,000 से ज्यादा घरों में कुछ समय के लिए बिजली चली गई। मौसम विभाग ने कहा कि लोगों को आने वाले दिन 5.5 और 6.0 तीव्रता के बीच आने वाले झटकों के लिए अलर्ट रहना चाहिए।

वहीं, ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है। राष्ट्रपति ने लोगों से झटकों के लिए अलर्ट रहने की भी अपील की।

ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास है। इस वजह से यहां भूकंप आने का खतरा रहता है। 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इससे पहले 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

इसके अलावा जापान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि शनिवार को जापान के होंशू के दक्षिण-पूर्व में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का केंद्र शुरू में 29.75 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.30 डिग्री पूर्वी देशांतर पर पाया गया था।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment