/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512283621718-522825.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका बड़े पैमाने पर थाईवान को हथियार बेच रहा है, जिसकी सैन्य बिक्री योजना की लागत 11 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है, जिनमें अनेक किस्मों वाले हथियार शामिल हैं। इसके प्रति चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन ने जनमत सर्वे चलाया।
इस सर्वे के परिणामों से पता चला कि 90 प्रतिशत उत्तरदाताओं के विचार में थाईवान प्रशासन ने थाईवान को आर्मिंग करने से थाईवानी लोगों को युद्ध की कगार पर धकेल दिया है।
इस सर्वे में 81.1 प्रतिशत लोगों के विचार में थाईवान प्रशासन थाईवान के दूरगामी हितों का बलिदान कर अल्पकालीन राजनीतिक स्वार्थ का अनुसरण कर रहा है, जो थाईवान की अर्थव्यवस्था और भविष्य को नष्ट करेगा। 87.7 प्रतिशत लोगों के विचार में थाईवान प्रशासन की कार्रवाई थाईवानी जनता की सुरक्षा और हितों के लिए एक बड़ा खतरा बन गई है।
विश्व में 183 देश एक चीन सिद्धांत को मानते हैं यानी थाईवान चीन का एक अभिन्न अंग है। यह पक्ष वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की थाईवान सवाल से निपटने की व्यापक समानता है।
इस सर्वे में 87.4 प्रतिशत लोगों का विचार है कि एक चीन सिद्धांत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की व्यापक समानता है। 91.9 प्रतिशत लोगों का विचार है कि थाईवान सवाल चीनी लोगों को खुद सुलझाना चाहिए और दूसरे देशों को इसमें दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।
78.9 प्रतिशत लोगों ने अमेरिका से सावधानीपूर्वक थाईवान सवाल का निपटारा करने की अपील की। 85.1 प्रतिशत लोगों ने अमेरिका से एक चीन सिद्धांत का पालन कर थाईवान को हथियार बेचना बंद करने का अनुरोध किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us