'थाईवान की स्वतंत्रता' के लिए किसी भी तरह की अलगाववादी गतिविधियों का विरोध : रूसी विदेश मंत्रालय

'थाईवान की स्वतंत्रता' के लिए किसी भी तरह की अलगाववादी गतिविधियों का विरोध : रूसी विदेश मंत्रालय

'थाईवान की स्वतंत्रता' के लिए किसी भी तरह की अलगाववादी गतिविधियों का विरोध : रूसी विदेश मंत्रालय

author-image
IANS
New Update
'थाईवान की स्वतंत्रता' के लिए किसी भी तरह की अलगाववादी गतिविधियों का विरोध : रूसी विदेश मंत्रालय

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस तथाकथित थाईवान की स्वतंत्रता के लिए किसी भी तरह की अलगाववादी गतिविधियों का विरोध करता है। रूसी विदेश मंत्रालय ने 30 दिसंबर को इस बात की घोषणा की।

Advertisment

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, कुछ देश एक-चीन सिद्धांत को मानने का दावा करते हैं, लेकिन यथास्थिति को बनाए रखने की वकालत करते हैं, जिसका असल में मतलब है कि ये देश चीन के राष्ट्रीय पुनर्मिलन का सिद्धांत मान्यता नहीं देते हैं।

अभी, थाईवान मुद्दा असल में कुछ देशों के लिए चीन को रोकने का एक सैन्य रणनीतिक उपकरण बना है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने फिर से अपील की कि थाईवान मुद्दे पर रूस का सैद्धांतिक रुख स्पष्ट और एक जैसा है। रूस के शीर्ष नेतृत्व ने इसकी बार-बार पुष्टि की है। रूस मानता है कि थाईवान चीन का एक अभिन्न हिस्सा है और तथाकथित थाईवान की स्वतंत्रता के लिए किसी भी तरह की अलगाववादी गतिविधियों का विरोध करता है।

रूस का मानना है कि थाईवान का मामला चीन का आंतरिक मामला है और चीन के पास अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के सभी कानूनी अधिकार हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment