अभिनेता को अपने दायरे से परे नई चीजें आजमानी चाहिए : ताहिर राज भसीन

अभिनेता को अपने दायरे से परे नई चीजें आजमानी चाहिए : ताहिर राज भसीन

अभिनेता को अपने दायरे से परे नई चीजें आजमानी चाहिए : ताहिर राज भसीन

author-image
IANS
New Update
Tahir Raj Bhasin reveals which genre he would like to explore next

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता ताहिर राज भसीन ने कई फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। हालांकि, ताहिर को अक्सर गंभीर किरदारों में देखा जाता है।

Advertisment

आईएएनएस के साथ खास बातचीत में अभिनेता ने बताया कि वह आगे किस तरह के रोल निभाना चाहते हैं।

ताहिर ने बताया कि वह भविष्य में कॉमेडी करना पसंद करेंगे।

उन्होंने कहा, मैंने हमेशा इस तरह के किरदार किए हैं, जो मुझे चुनौती देते हैं और कॉमेडी निश्चित रूप से एक ऐसी शैली है, जिसे मैं आजमाना चाहूंगा, अपने लिए भी और दर्शकों के लिए भी। आपको बता दूं कि कॉमेडी की अपनी अनूठी चुनौतियां हैं, जिन्हें मैं करने के लिए उत्साहित हूं।

जब अभिनेता से पूछा गया, क्या अभिनेताओं के लिए कॉमेडी करना चुनौतीपूर्ण है?

ताहिर ने कहा, हर किरदार की अलग चुनौतियां होती हैं। एक्शन की अलग मुश्किलें हैं और कॉमेडी भी इससे अलग नहीं है। यह बस टाइमिंग और अच्छे अभिनय की बात है, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरा मानना है कि अभिनेता को अपने दायरे से परे नई चीजें आजमानी चाहिए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता हाल ही में जासूसी थ्रिलर स्पेशल ऑप्स 2 में खलनायक के रूप में नजर आए। उन्होंने बताया कि शो का हिस्सा बनने की प्रेरणा निर्देशक नीरज पांडे और अभिनेता केके मेनन जैसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने के अवसर से मिली।

ताहिर ने कहा, मैं हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता देता हूं, जिनमें थोड़ा दबाव हो। मेरा मानना है कि अभिनय एक टेबल टेनिस मैच की तरह है। जितना बेहतर आपका प्रतिद्वंद्वी होगा, उतना बेहतर आपका प्रदर्शन होगा। स्पेशल ऑप्स-2 में, जहां केके मेनन और मेरे किरदार के बीच टकराव होता है, मुझे एक अनोखी प्रतिद्वंद्विता महसूस होती है, जिसे दर्शकों ने भी खूब सराहा।

अभिनेता ने बताया, जब आप बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करते हैं, तो उनकी ऊर्जा आपको और बेहतर अभिनय करने के लिए प्रेरित करती है।

--आईएएनएस

एनएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment