सिडनी में यहूदी समारोह के दौरान गोलीबारी: इजरायल नाराज, विदेश मंत्री सार बोले 'होश में आए ऑस्ट्रेलियाई सरकार'

सिडनी में यहूदी समारोह के दौरान गोलीबारी: इजरायल नाराज, विदेश मंत्री सार बोले 'होश में आए ऑस्ट्रेलियाई सरकार'

सिडनी में यहूदी समारोह के दौरान गोलीबारी: इजरायल नाराज, विदेश मंत्री सार बोले 'होश में आए ऑस्ट्रेलियाई सरकार'

author-image
IANS
New Update
(191219) MIDEAST-HAIFA-GIDEON SAAR-CAMPAIGN EVENT

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तेल अवीव, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। यहूदियों के आठ दिवसीय पर्व हनुक्का के पहले दिन सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुए हमलों में कई बेगुनाहों के मारे जाने की खबर है। इस हमले पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने नाराजगी जताई है। उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया को यहूदियों पर हमलों की आशंका थी, जिसे नजरअंदाज किया गया।

Advertisment

उन्होंने हैरानी जताते हुए कैनबरा पर यहूदी-विरोध से निपटने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने का आरोप लगाया है।

सार ने हिब्रू में नहीं बल्कि अंग्रेजी भाषा में पोस्ट लिखा। कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हनुक्का कार्यक्रम में हुई गोलीबारी से हैरान हूं। ये पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर यहूदी-विरोधी हिंसा के नतीजे हैं, जिसमें इंतिफादा को ग्लोबलाइज करो जैसे यहूदी-विरोधी और भड़काऊ नारे लगाए गए, जो आज सच हो गए। ऑस्ट्रेलियाई सरकार, जिसे अनगिनत चेतावनी संकेत मिले थे, उसे होश में आना चाहिए।

वहीं, इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर के मुताबिक ये अलग फिलिस्तीन राष्ट्र की मांग का परिणाम है। उनके मुताबिक बोंडी बीच पर हनुक्का पार्टी में हुई मास शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार का फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने का फैसला जिम्मेदार है।

द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, स्थानीय यहूदी समुदाय के समर्थन में एक बयान दिया। धुर-दक्षिणपंथी मंत्री ने तर्क दिया, यहूदी विरोधी आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन मारे गए लोगों का खून ऑस्ट्रेलियाई सरकार के हाथों पर है, जिसने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की और यहूदियों के खिलाफ आतंकवाद को वैध ठहराया।

ऑस्ट्रेलिया उन कई देशों में से एक था जिसने सितंबर में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की थी।

बता दें कि रविवार को शाम करीब 6:30-6:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) ये वारदात हुई, जब बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। यह हनुक्का (यहूदी त्योहार) के पहले दिन आयोजित चानुका बाय द सी इवेंट के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो लोगों (काले कपड़ों में) ने राइफल्स या शॉटगन से ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाजें सुनी। एनएसडब्ल्यू एंबुलेंस सर्विस के अनुसार दस लोग घायल हुए हैं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment