सिडनी आतंकी हमले पर अल्बनीज ने माना- 'मैं परफेक्ट नहीं', व्यापक सुधार का लिया संकल्प

सिडनी आतंकी हमले पर अल्बनीज ने माना- 'मैं परफेक्ट नहीं', व्यापक सुधार का लिया संकल्प

सिडनी आतंकी हमले पर अल्बनीज ने माना- 'मैं परफेक्ट नहीं', व्यापक सुधार का लिया संकल्प

author-image
IANS
New Update
Pm Albanese on Bondi Beach Attack

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कैनबरा, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया अब किसी भी तरह की हेट स्पीच को हल्के में नहीं लेगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें वीजा संबंधी पाबंदियां भी शामिल हैं। गुरुवार को पीएम एंथनी अल्बनीज ने ये संकल्प लिया।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बोंडी बीच आतंकी हमले के बाद एंटी-सेमिटिज्म (यहूदी-विरोध) से निपटने के लिए व्यापक सुधारों की घोषणा की है, जिसमें हेट स्पीच पर सख्त कानून शामिल हैं।

रविवार को सिडनी के मशहूर बोंडी बीच पर जब सैकड़ों लोग हनुक्का पर्व मना रहे थे, तभी बंदूकधारी पिता-पुत्र ने गोलियां चला दीं। अधिकारियों का कहना है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट से प्रेरित था।

हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी और इसे एंटी-सेमिटिक हमला बताया गया। अल्बनीज ने स्वीकार किया कि सरकार पहले और मजबूत कदम उठा सकती थी, और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि वे परफेक्ट नहीं हैं लेकिन अब आगे बढ़ने की जरूरत है। नफरत का मुकाबला करने की योजना में हेट स्पीच के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई और वीजा पाबंदियां शामिल हैं।

सरकार ने एंटी-सेमिटिज्म से निपटने के लिए विशेष अधिकारी जिलियन सेगल की 13-पॉइंट योजना को पूरी तरह अपनाया है, जिसमें 49 प्रमुख एक्शन शामिल हैं। यह योजना 6 महीने पहले दी गई थी, लेकिन अब पूरी तरह लागू की जा रही है।

नए कानून के तहत 12 महीने का टास्क फोर्स बनाया जाएगा। यह शिक्षा प्रणाली में एंटी-सेमिटिज्म को रोकने, निपटने और जवाब देने पर ध्यान (स्कूलों में होलोकॉस्ट और एंटी-सेमिटिज्म पर पाठ शामिल) देगा। इसके साथ ही ई-सेफ्टी कमिश्नर, विशेष दूत और संचार मंत्री मिलकर एंटी-सेमिटिज्म से जुड़ी ऑनलाइन सेफ्टी एडवाइजरी देंगे। यहूदियों की सुरक्षा के लिए फंडिंग बढ़ाई गई है, जिसमें पूजा स्थलों की सुरक्षा भी शामिल है।

गंभीर विलिफिकेशन (मानहानि) का नया संघीय अपराध नस्ल या नस्लीय श्रेष्ठता पर आधारित होगा।

यहूदी-विरोधी भावना से निपटने के लिए पहले कुछ ज्यादा न करने के लिए प्रधानमंत्री की यहूदी नेताओं और विपक्षी राजनेताओं ने आलोचना की। उन्होंने इसे देर से आया लेकिन महत्वपूर्ण कदम बताया और पहले न लागू करने को लेकर निंदा भी की।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment