स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी लगाए जाएंगे शुगर एंड ऑयल बोर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी लगाए जाएंगे शुगर एंड ऑयल बोर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी लगाए जाएंगे शुगर एंड ऑयल बोर्ड

author-image
IANS
New Update
Aiims Hospital, All India Institute of Medical Science, Building

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी शुगर एंड ऑयल बोर्ड लगाए जाएंगे। दिल्ली एम्स की मीडिया प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने इस पहल की सराहना की।

Advertisment

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बहुत अच्छी पहल की गई है, क्योंकि बहुत समय से ओबेसिटी की समस्या लोगों में बढ़ रही है। न सिर्फ बड़ों में, बल्कि बच्चों में भी। इसके चलते जो बीमारियां पहले बड़ों में होती थीं, वो अब बच्चों में भी होना शुरू हो गई हैं, जैसे कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि। उसका सिर्फ एक ही कारण है, जो अनहेल्दी लाइफस्टाइल अब लोग जीते हैं। बच्चे हों या बड़े, हर कोई फास्ट फूड खा रहा है, जिसमें शुगर और ऑयल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिसके चलते ओबेसिटी बढ़ रही है और बीमारियां हो रही हैं।

डॉ. रमा दादा ने बताया कि एम्स में भी इस पहली को लागू किया जाएगा। अस्पताल के डायरेक्टर ने पहले इस तरीके की पहल की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अस्पताल के जो कैंटीन या कैफेटेरिया हैं, उनमें हेल्दी फूड रखे जाएं और शुगर एवं ऑयल को लेकर बोर्ड भी लगाया जाए, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े।

उन्होंने कहा कि इसलिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी ऑयल एंड शुगर बोर्ड कैंटीन और कैफेटेरिया में लगाए जाएंगे। जो खाना वहां परोसा जा रहा है, उसमें कितनी कैलरी, कितना ऑयल और कितनी शुगर है, वो सब डिस्प्ले किया जाएगा।

--आईएएनएस

डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment