स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से भारत के ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों को मिलेगा आर्थिक सहारा : कौसर जहां

स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से भारत के ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों को मिलेगा आर्थिक सहारा : कौसर जहां

स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से भारत के ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों को मिलेगा आर्थिक सहारा : कौसर जहां

author-image
IANS
New Update
स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से भारत के ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों को मिलेगा आर्थिक सहारा : कौसर जहां

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता कौसर जहां ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान का समर्थन करते हुए कहा कि यह न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय चेतना को भी मजबूत करता है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से भारत के ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों को आर्थिक सहारा मिलेगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और सशक्त होगी।

कौसर जहां ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। यह सिर्फ आर्थिक नीति नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय पहचान का हिस्सा है। चाहे दीपावली पर स्थानीय उत्पाद खरीदना हो या खादी को बढ़ावा देना, पीएम के आह्वान का असर पूरे देश में दिखता है। हमारे कारीगर और बुनकर सशक्त हुए हैं, और अर्थव्यवस्था को भी बल मिला है।

उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों, जैसे अमेरिका के टैरिफ का जवाब भी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर ही दिया जा सकता है। मैं सभी भारतीयों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील करती हूं, क्योंकि यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत भी संरक्षित होगी।

कौसर जहां ने विपक्ष, विशेष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना निंदनीय है। यह 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है। राहुल गांधी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने विपक्ष पर हताशा और जनता से कटे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका कोई सकारात्मक राजनीतिक एजेंडा नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी के हाल के जापान और चीन दौरे पर टिप्पणी करते हुए कौसर जहां ने कहा, जापान के साथ भारत के पुराने और मजबूत संबंध हैं। चीन के साथ भी व्यापारिक रिश्ते लंबे समय से चले आ रहे हैं। उन्होंने जो भी कदम उठाया होगा, वह देश के हित में ही होगा। पीएम का यह दौरा भारत के वैश्विक कद को और मजबूत करेगा।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment