सूर्या हांसदा एनकाउंटर: एनसीएसटी की सदस्य ने परिजनों से की मुलाकात, घटना की ली जानकारी

सूर्या हांसदा एनकाउंटर: एनसीएसटी की सदस्य ने परिजनों से की मुलाकात, घटना की ली जानकारी

सूर्या हांसदा एनकाउंटर: एनसीएसटी की सदस्य ने परिजनों से की मुलाकात, घटना की ली जानकारी

author-image
IANS
New Update
सूर्या हांसदा एनकाउंटर: एनसीएसटी की सदस्य ने परिजनों से की मुलाकात, घटना की ली जानकारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गोड्डा, 24 अगस्त (आईएएनएस)। सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा रविवार को घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने हांसदा के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अभी आयोग जानकारी एकत्रित कर रहा है।

Advertisment

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने अपनी सात सदस्यीय टीम के साथ एनकाउंटर स्थल बोआरीजोर इलाके का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। घटनास्थल से निकलकर उनकी टीम गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित डकैता गांव पहुंची, जहां उन्होंने सूर्या हांसदा के परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी प्राप्त की।

आशा लकड़ा ने सूर्या नारायण हांसदा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की।

आशा लकड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी हम सारी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। सूर्या हांसदा के परिवार से मुलाकात हुई और उनकी मां, भाई, पत्नी और बच्चे, सबसे कुछ न कुछ जानकारी ली गई है। अब प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक होनी है। उन्होंने कहा कि आयोग अभी कुछ जानकारी नहीं देगा, क्योंकि हमारी जो संवैधानिक ताकत है, उसका उपयोग जरूरी करेंगे। अभी हमारी जांच जारी है।

वहीं, झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके सूर्या हांसदा के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की कहानी सरासर झूठी है। उन्होंने कहा कि गोड्डा जिले के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या सत्तारूढ़ दल, माफिया और पुलिस की साजिश का नतीजा है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

मरांडी ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की थी। इसकी रिपोर्ट से यह साफ है कि हांसदा की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment