सुप्रिया सुले के बयान पर बोले सुशील कुमार शिंदे, 'अच्छा हुआ कि मैंने कुछ नहीं कहा'

सुप्रिया सुले के बयान पर बोले सुशील कुमार शिंदे, 'अच्छा हुआ कि मैंने कुछ नहीं कहा'

सुप्रिया सुले के बयान पर बोले सुशील कुमार शिंदे, 'अच्छा हुआ कि मैंने कुछ नहीं कहा'

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Sushil Kumar Shinde during Annual Directors General of Police Conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोलापुर, 24 अगस्त (आईएएनएस)। एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले के नॉनवेज खाने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि मैंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा।

Advertisment

देश के पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन इलेक्शन पर कहा कि सत्ता आती-जाती है। कांग्रेस के साथ भी ऐसा कई बार हुआ है। 1980 में कह रहे थे कि अब वे सत्ता में वापस नहीं आएंगे, लेकिन जनता ने उन्हें फिर से चुन लिया। इंदिरा गांधी सत्ता में वापस आईं, इसलिए हार से कभी नहीं डरना चाहिए। अगर हार भी जाए, तो नए जोश के साथ फिर से लड़ना चाहिए।

उन्होंने वोट चोरी कहा कि इस मुद्दे पर हम सभी राहुल गांधी के रुख का समर्थन करते हैं। जो लोग कह रहे हैं कि वोट चोरी नहीं हुए, उन्हें सबूत दिखाना चाहिए, लेकिन वे सबूत दिखाने को तैयार नहीं हैं।

सुशील कुमार शिंदे ने मालेगांव विस्फोट पर कहा कि हमें देखना होगा कि क्या हो रहा है। जो हुआ सो हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें न्याय होगा।

सुप्रिया सुले ने नॉनवेज पर कहा कि उन्हें नकारात्मक बोलना अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि वह रामकृष्ण हरि और पांडुरंग भगवान को मानती हैं। वह अपने गले में तुलसी की माला नहीं पहनती हैं, क्योंकि वह कभी-कभी नॉनवेज खाती हैं। वह उनकी तरह झूठ नहीं बोलती हैं। अगर उनका नॉनवेज खाना उनके पांडुरंग को चलता है तो बाकियों को क्या समस्या है?

उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता और ससुराल वाले भी खाते हैं और अपने पैसों का खाते हैं। किसी से उधार लेकर नहीं खाते हैं। वह जो भी करती हैं, डंके की चोट पर करती हैं। अगर वह नॉनवेज खाती हैं तो कोई पाप नहीं किया है। वह खुलकर नॉनवेज खाती हैं।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment