मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने राहुल गांधी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाना है।
आनंद दुबे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और देश से जुड़े अहम मुद्दे उठाते हैं। चीन द्वारा भारत की एक इंच जमीन भी कब्जा करना गलत है और इसका विरोध होना चाहिए। 1962 के बाद से सीमा विवाद जारी है। कभी-कभी दोनों सेनाओं के बीच झड़प के वीडियो भी सामने आए हैं। 2020 में 20 जवान शहीद भी हो गए। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि राहुल गांधी देशभक्त ही नहीं हैं। ऐसे में इस विवरण पर हम क्या कह सकते हैं। विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाना होता है। अगर सरकार गैर-जिम्मेदाराना है तो जरूर आवाज उठानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के बीच में आने की वजह से भाजपा को राहुल गांधी को घेरने का मौका मिल गया। राहुल गांधी कोर्ट का सम्मान करते हैं और पेश भी होते हैं।
गुजरात में यूसीसी पर समिति की रिपोर्ट को लेकर आनंद दुबे ने कहा कि यदि गुजरात सरकार मानसून सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल ला रही है तो यह उसका कार्य है। यह सभी को समान कानून से जीने का अधिकार देता है, चाहे कोई भी जाति या धर्म हो। इसके ड्राफ्ट और नियमों पर विपक्ष को विश्वास में लेकर बातचीत होनी चाहिए। इसे एकतरफा लागू करना दुखद होगा और सरकार की मनमानी प्रतीत होगी।
दुबे ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ममता बनर्जी सरकार के हाथ में है। किसी भी नेता पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए। यह जांच होनी चाहिए कि हमलावर किस पार्टी या नेता से जुड़े थे। राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। केंद्र और राज्य सरकार जांच करे।
आनंद दुबे ने उत्तराखंड आपदा को लेकर गहरा दुख जताया। उन्होंने उत्तरकाशी में हुई भयानक प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के प्रति संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्र सरकार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना राहत-बचाव कार्य में जुटी है। नदियों और पहाड़ों के किनारे अतिक्रमण कर बने घर-होटलों पर नियम बनाए जाएं, ताकि भविष्य में नुकसान कम हो। प्राकृतिक आपदाएं टाली नहीं जा सकती हैं।
--आईएएनएस
एएसएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.