सुपर डांसर-5 में आध्याश्री का कमाल, चैलेंज पूरा करने पर रेमो डिसूजा ने चूमे पैर

सुपर डांसर-5 में आध्याश्री का कमाल, चैलेंज पूरा करने पर रेमो डिसूजा ने चूमे पैर

सुपर डांसर-5 में आध्याश्री का कमाल, चैलेंज पूरा करने पर रेमो डिसूजा ने चूमे पैर

author-image
IANS
New Update
सुपर डांसर 5 में आध्याश्री का कमाल, चैलेंज पूरा करने पर रेमो डिसूजा ने चूमे पैर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। सोनी टीवी पर सुपर डांसर के 5वें सीजन का प्रसारण किया जा रहा है। इस डांस रियलिटी शो में रेमो डिसूजा बतौर गेस्ट जज हिस्सा ले रहे हैं। यहां कार्यक्रम की एक कंटेस्टेंट आध्याश्री की परफॉर्मेंस उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने स्टेज पर जाकर उसके पैर चूम लिए।

Advertisment

सुपर डांसर एक ऐसा मंच बन गया है, जहां नृत्य के माध्यम से न केवल कंटेस्टेंट के सपने बल्कि जज और प्रतिभागियों के बीच के खास बॉन्ड को भी देखा जा सकता है। प्रशंसा और स्नेह का ये खूबसूरत नमूना आपको आने वाले एपिसोड में भी देखने को मिलेगा।

दरअसल, हुआ यूं कि कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा ने क्रिएटिविटी को आगे ले जाने के लिए कंटेस्टेंट आध्याश्री और बरकत को एक टास्क दिया।

यह टास्क था फ्लिप द साइड। इसके तहत दोनों कंटेस्टेंट को रेमो के संकेतों के आधार पर परफॉर्म करते हुए आसानी से अपनी जगह बदलनी थी। कठिन टास्क होने के बावजूद आध्याश्री और बरकत ने इसे आसानी से कर लिया।

इसे देख रेमो भावुक हो गए। इसके बाद रेमो मंच पर पहुंचे और आध्याश्री के पैर चूम लिए और उन्हें पायल भी गिफ्ट किया। तब आध्याश्री, जो रेमो को पापा कहती हैं, रेमो के इस कदम से आश्चर्यचकित रह जाती हैं। ये यंग डांसर और रेमो के बीच के गहरे बॉन्ड का दर्शाता है।

इस परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए रेमो डिसूजा ने कहा, 7-8 साल के बच्चों का इस तरह प्रदर्शन करना वाकई अद्भुत है। प्रदर्शन के अंत में, मैंने दाएं, बाएं, बीच में और उल्टी दिशा में आवाज लगानी शुरू की और आपने फिर भी संकेतों को समझ लिया। नृत्य करते समय आपने जो सूझबूझ दिखाई, वह अद्भुत है।

इस खास पल को आप सुपर डांसर चैप्टर 5 में इस शनिवार-रविवार रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर देख पाएंगे।

--आईएएनएस

जेपी/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment