राहुल गांधी को जनता का समर्थन नहीं, निराशा में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं : सुनील तटकरे

राहुल गांधी को जनता का समर्थन नहीं, निराशा में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं : सुनील तटकरे

राहुल गांधी को जनता का समर्थन नहीं, निराशा में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं : सुनील तटकरे

author-image
IANS
New Update
सुनील तटकरे का राहुल गांधी पर तंज, 'बच्चों जैसा बयान देते हैं'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता सुनील तटकरे ने शुक्रवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया। उन्होंने राहुल गांधी पर बच्चे जैसा बयान देने का आरोप लगाया।

Advertisment

एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, यह चुनाव की प्रक्रिया रहती है, और चुनाव आयोग वोटर लिस्ट के लिए कई सारे कार्य करता है। चुनाव आयोग के बाद वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं को जोड़ा जाता है। एक समय के बाद अपडेटेड वोटर लिस्ट को सार्वजनिक किया जाता है; अगर उस पर कोई आपत्ति या सुझाव हो तो उस पर सुनवाई होती है। फिर फाइनल लिस्ट मतगणना के हिसाब से प्रकाशित की जाती है। मेरे हिसाब से सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहले से सजग रहना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में पांच बजे के बाद ज्यादा वोटिंग होने पर निशाना साधा। मैं पिछले 41 सालों से राजनीति में हूं। लोकसभा के चुनाव में मैं पोलिंग और काउंटिंग एजेंट के रूप में काम कर चुका हूं। मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता था। लोकसभा में 60 से 62 प्रतिशत तक वोटिंग होती है और विधानसभा में यह बढ़कर 68 से बढ़कर 70 प्रतिशत तक जाती है। वहीं, ग्राम पंचायत के चुनाव में तो 80 से 90 प्रतिशत तक वोटिंग होती है। मेरा कहना है कि राहुल गांधी को इस स्तर पर ज्यादा जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं।

तटकरे ने कहा, लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को ज्यादा सीटें मिल गईं। 48 सीटों में से उन्हें कुछ ज्यादा सीटें मिल गईं, जिसके बाद महाविकास अघाड़ी की सभी पार्टियों को लग रहा था कि महाराष्ट्र में उनकी सत्ता आ गई है। उन्होंने चुनाव से पहले ही अपने मंत्री तैयार कर लिए थे। लेकिन विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को समर्थन किया। इस कारण राहुल गांधी निराश हैं और चुनाव आयोग पर टिका-टिप्पणी करते हैं।

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment