दिल्ली एनसीआर से अभी नहीं जाएगी सर्दी, महीने के अंतिम दिन भी रहेंगे ठंडे

दिल्ली एनसीआर से सर्दी अभी विदा नहीं होगी क्योंकि जाते-जाते यह महीना भी लोगों को सर्दी का एहसास करा कर जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से नए अपडेट आया है. जानिए पूरी डिटेल्स

दिल्ली एनसीआर से सर्दी अभी विदा नहीं होगी क्योंकि जाते-जाते यह महीना भी लोगों को सर्दी का एहसास करा कर जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से नए अपडेट आया है. जानिए पूरी डिटेल्स

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
delhi ncr winter image

Photograph: (Social Media)

दिल्ली एनसीआर से सर्दी अभी विदा नहीं होगी क्योंकि जाते-जाते यह महीना भी लोगों को सर्दी का एहसास करा कर जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से नए अपडेट के मुताबिक फिलहाल इस महीने के अंतिम दिन भी ठंड रहेंगे, क्योंकि 27 और 28 फरवरी को दो दिन लगातार बारिश का पूर्वानुमान है. यानी 27 और 28 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो नोएडा गाजियाबाद के साथ ही गुड़गांव और दिल्ली को जमकर भिगोएगा. बारिश हल्की होगी लेकिन गरज चमक के साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस वजह से तापमान में भारी गिरावट होगी.

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 27-28 को नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अभी तक जो तापमान बढ़ गया था, 30 डिग्री सेल्सियस को छू रहा था. लोगों ने स्वेटर जैकेट उतार दिए थे. दिन के वक्त लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था. लोग यह समझने लगे थे कि गर्मी अभी से ही आ गई है तो आगे क्या होगा. लेकिन फिलहाल गर्मी अभी पूरी तरह से नहीं आई है. क्योंकि पिछले दो दिनों से भी बादलों की आवाजाही लगी हुई है. ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिस वजह से शाम और रात के साथ ही सुबह की सर्दी अभी पूरे दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही है. इसी तरह 27-28 को जब दो दिन बारिश हो जाएगी, इसके बाद तापमान में गिरावट होने की वजह से लोगों को सर्दी का अहसास फिलहाल होता रहेगा.

इसके साथ ही हल्की ठंड बढ़ेगी और तो और फिलहाल 5 मार्च तक मौसम में इसी तरह उतार चढ़ाव होते रहेंगे. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक जब बारिश होगी तब तब तापमान में हल्की गिरावट होगी. ठंडी हवाएं चलेंगी जिस वजह से लोगों को हल्की सर्दी का एहसास फिलहाल अभी होगा. यही वजह है कि मौसम विज्ञान विभाग अभी गर्मी को लेकर के कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं कर रहा है.  

ये भी पढ़ें: ये 5 काम नहीं करवाए तो दिल्ली की महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500 रुपए, हो जाएं अपडेट

Delhi NCR Delhi Winter Air Pollution Delhi NCR air quality of delhi ncr Delhi Winter viral delhi winters air quality delhi ncr
      
Advertisment