MP News: बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला, रैंचो बन दाई ने कराई डिलीवरी

एमपी के सिवनी जिले में एक दाई ने कॉल के जरिए एक गर्भवती महिला का प्रसव कराया. बाढ़ की वजह से गांव का संपर्क शहर से टूट गया था, जिसके बाद फिल्म थ्री इडियटस की तरह ही महिला की डिलीवरी कराई गई.

एमपी के सिवनी जिले में एक दाई ने कॉल के जरिए एक गर्भवती महिला का प्रसव कराया. बाढ़ की वजह से गांव का संपर्क शहर से टूट गया था, जिसके बाद फिल्म थ्री इडियटस की तरह ही महिला की डिलीवरी कराई गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
रैंचो बन कराया डिलीवरी

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक महिला की डिलीवरी फिल्मी स्टाइल से किया गया. आप सबने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म थ्री इडियट्स का नाम जरूर सुना होगा. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म का एक-एक सीन और डायलॉग दिलो दिमाग पर छप गया. क्या आपको वो सीन याद है, जब डॉ प्रिया यानी करीना कपूर ने ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए रैंचो को गाइड किया था और रैंचो ने इसे मानते हुए सफल प्रसव कराया था. यह सीन तो काफी इमोशनल था, लेकिन एक बार फिर से इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, एमपी के सिवनी जिले के एक गांव में एक प्रेग्नेंट महिला का प्रसव दाई ने करवाया. दाई को डॉक्टर निर्देश देती गई और वह उसे मानती गईं. जी हां, सुनने में थोड़ा फिल्मी जरूर लग रहा है, लेकिन यह असल घटना है. 

रैंचो बन दाई ने कराई बाढ़ में फंसी महिला की डिलीवरी

Advertisment

आपको बता दें कि यह मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का है, जहां एक गर्भवती महिला को अचानक से दर्द उठ गया. परिवारवालों ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया, लेकिन गांव में बाढ़ आने की वजह से उसका संपर्क शहर से टूट गया. एंबुलेंस का गांव जाना नामुकिन हो गया. जिसके बाद परिवार ने आशा कार्यकर्ता से संपर्क किया तो पता चला कि वह किसी दूसरी महिला की डिलीवरी के लिए अस्पताल गई हुई है. इस स्थिति में आशा कार्यकर्ता ने इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दी. जिसके बाद इसकी सूचना कलेक्टर तक पहुंचाई गई और कलेक्टर के आदेश पर तुरंत स्वास्थ्य अधिकारी व चिकित्सकों को सुरक्षित प्रसव के लिए भेजा गया. जब टीम गांव के पास पहुंची तो नाले में बाढ़ आने की वजह से वे भी गांव पहुंचने में असर्मथ हो गए. 

यह भी पढ़ें-  Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से हाहाकार, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

बाढ़ की वजह से गांव तक नहीं पहुंच पाया एंबुलेंस

जब चिकित्सकों की टीम गांव नहीं पहुंच पाई तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने गांव की प्रशिक्षित दाई से संपर्क साधा और उसे गर्भवती महिला के प्रसव के लिए भेजा. कॉल के जरिए महिला डॉक्टर ने दाई को  निर्देश दिया और दाई ने सुरक्षित प्रसव कराया. महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. 

Viral MP News Social Media Aamir Khan film Trending
Advertisment