‘कहां छिप गई हैं ममता बनर्जी ’, पश्चिम बंगाल BJP ने पूछा सवाल, क्योंकि...

पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर रविवार को आरोप लगाया कि वह “छिप गयी हैं” और उनके मंत्री कोविड-19 से जुड़े मामलों का आरोप केंद्र पर मढ़ने के लिये “चिल्ला” रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर रविवार को आरोप लगाया कि वह “छिप गयी हैं” और उनके मंत्री कोविड-19 से जुड़े मामलों का आरोप केंद्र पर मढ़ने के लिये “चिल्ला” रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
mamata banarjee

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी( Photo Credit : फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर रविवार को आरोप लगाया कि वह “छिप गयी हैं” और उनके मंत्री कोविड-19 से जुड़े मामलों का आरोप केंद्र पर मढ़ने के लिये “चिल्ला” रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि राज्य अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है लेकिन मुख्य सचिव राजीव सिन्हा भी सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisment

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री “छिप गई हैं” और उनके मंत्री कोविड-19 से जुड़ी विभिन्न स्थितियों और देश के अन्य हिस्सों में फंसे राज्य के प्रवासी कामगारों के दर्द को लेकर केंद्र पर आरोप मढ़ने के लिये चिल्ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने अन्य राज्यों में फंसे बंगाल के लोगों को वापस लाने के लिए आठ विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है.

सिन्हा ने आरोप लगाया, “राज्य में कोरोना वायरस संकट के बीच मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कहां चले गए? इस स्थिति में दोनों की तरफ से कोई संवाद या बयान नहीं आया है.” उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में जब राज्य के सैकड़ों लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की सरकार पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए.

गृह सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने शनिवार को कहा कि राज्य में वायरस संक्रमण के अब तक 1786 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच रहा है.

Source : Bhasha

BJP Mamata Banerjee tmc West Bengal CM
Advertisment