Advertisment

पश्चिम बंगाल: शिबपुर थाना से महज 100 मीटर के अंदर असमाजिक तत्वों ने की पत्थरबाजी

श्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित शिवपुर थाना इलाके से महज 100 मीटर के अंदर एक बार फिर असमाजिक तत्वों द्वारा इलाके के घरों व दुकानों मे तोड़फोड़ समेत पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
stone

elements pelted stones( Photo Credit : social media )

Advertisment

पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित शिवपुर थाना इलाके से महज 100 मीटर के अंदर एक बार फिर असमाजिक तत्वों द्वारा इलाके के घरों व दुकानों मे तोड़फोड़ समेत पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है. ऐसा बताया जा रहा है की कल देर शाम हावड़ा शिबपुर से हावड़ा मैदान के लिए रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई थी. इस शोभायात्रा पर अचानक से पथराव के साथ पेट्रोल बम फेंके गए जिसके बाद पुरे शोभायात्रा मे भगदड़ मच गई. उसी भगदड़ मे असमाजिक तत्वों द्वारा कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. घटना के मौके पर पुलिस बल भी तैनात थी पर जिस तरह से अचानक से हिंसा भड़की पुलिस  उसे देख मानों नत मस्तक बनकर रह गई, असमाजिक तत्वों ने पुलिस के साथ-साथ शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को भी निशाना बनाया.

इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए, घटना को लेकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं देर रात से लेकर सुबह तक पुलिस द्वारा कारवाई मे करीब 38 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. इलाके में दोबारा हिंसा ना भड़के माहौल शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए इलाके में सुबह से ही पुलिस रूट मार्च कर रही थी.

बताया जा रहा है की कुछ लोग हावड़ा शिबपुर के जिटी रोड स्थित बिच सड़क पर नमाज पढ़ने  बैठ गए, नमाज खत्म होने के बाद अचानक से इलाके में दोबारा हिंसा भड़क गई. भारी संख्या में  असमाजिक तत्व ने इलाके मे तोड़फोड़ के साथ पत्थरबाजी की. पुलिस ने लगातार माइकिंग के सहारे हिंसा को रोकने का प्रयास किया. इसके बावजूद इलाके में तोड़फोड़ के साथ पत्थर बाजी जारी है, इसको लेकर इलाके के लोगों में दहशत है. लोग खुदको अपने-अपने घरों मे कैद कर चुके हैं. इसके साथ ही इलाके मे दोबारा भड़की इस हिंसा में पुलिस के साथ-साथ कई पत्रकार भी घायल हैं. वहीं इलाके में बिगड़ती हालात को देखते हुए मौके पर और भी पुलिस बल को मंगाया गया है.

Source : News Nation Bureau

elements pelted stones West Bengal Shibpur police station newsnation Shibpur newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment