'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' ममता बनर्जी ने मेरे बारे में ऐसे बोला- राज्यपाल

राज्यपाल धनखड़ ने एक ट्वीट में एक बांग्ला अखबार की खबर को शेयर भी किया है

राज्यपाल धनखड़ ने एक ट्वीट में एक बांग्ला अखबार की खबर को शेयर भी किया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' ममता बनर्जी ने मेरे बारे में ऐसे बोला- राज्यपाल

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी( Photo Credit : फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल सरकार और राज्यपाल के बीच तल्खी दिखने के बाद, जगदीप धनखड़ ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके लिए कहा ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त.’ राज्यपाल धनखड़ ने एक ट्वीट में एक बांग्ला अखबार की खबर को शेयर भी किया है. इस खबर में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के बारे में बात करते हुए बिना उनका नाम लिए हुए कहा ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त.’

Advertisment

यह भी पढ़ें: Video: TMC कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी फिर आई सामने, बीजेपी के उपाध्यक्ष और उपचुनाव प्रत्याशी को लात घूंसों से पीटा

यह 1994 में आयी एक मशहूर फिल्म ‘मोहरा’ का गाना है. राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘अखबार में 27 नवंबर को खबर छपी. इसमें विधानसभा में संविधान दिवस का उल्लेख किया गया. सम्मानीय मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के लिए कहा ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त.’ मैंने इसका जवाब देना सही नहीं समझा क्योंकि मैं उनके पद का सम्मान करता हूं.’ राज्यपाल धनखड़ ने बुधवार दोपहर एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मुख्यमंत्री संविधान दिवस पर कार्यक्रम के समापन के बाद संवाददाताओं से बात कर रही थीं.

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने PM मोदी को आर्थिक संकट से निपटने के लिए दी ये नसीहत, बोलीं- विनिवेश समाधान नहीं

धनखड़ ने ट्वीट में कहा, ‘मैंने कभी सम्मान देने में कोई कमी नहीं की, चाहे वह माननीय मुख्यमंत्री ही क्यों न हों।.मैं उनका व्यक्तिगत रूप से काफी सम्मान करता हूं.’ भारतीय संविधान को अंगीकृत करने के 70 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित संविधान दिवस पर आहूत विशेष सत्र के दौरान उनके बीच कोई सीधी बातचीत नहीं हुई.

Source : Bhasha

West Bengal Mamata Banerjee kolkata Governor
Advertisment