बंगाल में मौत का तांडव जारी, बमबारी और गोलीबारी में TMC के 3 कार्यकर्ता की मौत

पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बंगाल के मुर्शीदाबाद में बम धमाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ता खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा की मौत हो गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बंगाल में मौत का तांडव जारी, बमबारी और गोलीबारी में TMC के 3 कार्यकर्ता की मौत

बंगाल: TMC के 2 कार्यकर्ता की मौत (फोटो-ANI)

पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक बमबारी के साथ ही वहां गोलीबारी भी की गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को दोनों के घर पर किसी ने बम फेंक दिया था, जिसके फटने से उनकी मौत हो गई. खैरुद्दीन की उम्र 55 साल और सोहेल की उम्र 19 साल बताई जा रही है.  डोमकल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'डोमकल के कुचियामोरा गांव में कुछ अराजक तत्वों ने कथित रूप से तीनों पर गोलीबारी की और उन पर बम फेंके जिसमें वे मारे गए. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.' यहां बम धमाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ता खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा की मौत हो गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: बंगाल में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, 24 परगना जिले में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

उन्होंने कहा, 'हमने सुना है कि वे तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थे. हमारे अधिकारी जांच कर रहे हैं कि हमले के पीछे क्या कोई राजनीतिक रंजिश थी.' दो मृतकों के परिजनों ने हत्या के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थकों पर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.

और पढ़ें: Doctors Strike: आखिरकार झुकीं दीदी, घायल जूनियर डॉक्टर से मिलने जा रहीं ममता बनर्जी

मृतक खैरुद्दीन के बेटे मिलन शेख ने बताया, 'हम सो रहे थे कि तभी अचानक हमारे घर पर बमबारी की गई. .' इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा , 'उन्होंने मेरे पिता को गोली भी मारी, कुछ दिन पहले मेरे चाचा को भी मार दिया गया. इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है.'

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पार्टी के झंडे को उतारने से शुरू हुआ था.

(आईएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

TMC Workers West Bengal Party Workers west bengal clash Murder BJP Sohel Rana BJP-TMC Clash Khairuddin Sheikh murshidabad tmc
      
Advertisment