logo-image

पश्चिम बंगाल: नादिया के इस गांव में पूजा-भजन करने पर मिलती है धमकी

जो ममता श्रीराम के जयकारे से चिढ़ जाती हैं. वो अब हिन्दुत्व की हुंकार भर रही है. कभी मंच पर चंडीपाठ कर रही हैं तो कभी महादेव का जलाभिषेक कर रही हैं. नंदीग्राम के महासंग्राम में उतरने से पहले भी ममता ने महादेव का आशीर्वाद लिया.

Updated on: 12 Mar 2021, 02:53 PM

नई दिल्ली:

जो ममता श्रीराम के जयकारे से चिढ़ जाती हैं. वो अब हिन्दुत्व की हुंकार भर रही है. कभी मंच पर चंडीपाठ कर रही हैं तो कभी महादेव का जलाभिषेक कर रही हैं. नंदीग्राम के महासंग्राम में उतरने से पहले भी ममता ने महादेव का आशीर्वाद लिया. हाथों में कलावा बांधा. BJP और कांग्रेस इसे ममता की पूजा पॉलिटिक्स बता रही है. ममता को चुनावी हिन्दू करार दे रही है. नादिया जिले के नक्काशीपाड़ा का कुबेरनगर गांव है. यहां 30 से 35 प्रतिशत हिन्दू आबादी है, जिसमें बड़ी संख्या रिफ्युजियों की है.

चश्मदीद समर्पण आश्रम के संचालक अजय राय ने कहा कि सुना आपने..ये वो अनदेखा बंगाल है...जहां हिंदू डर के साये में जीते हैं...दीदी के सोनार बांग्ला का ये वो गांव है..जहां मंदिर में घंटी बजाना मना है...नादिया के कुबेरनगर गांव का ये समर्पण आश्रम स्थानीय मुसलमानों के जुल्म-ओ-सितम का जीता जागता गवाह है..सवाल ये है कि चुनावी सीजन में जब ममता बनर्जी हिन्दुत्व का कार्ड खेल रही हैं...तब उनके ही राज्य पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर पाकिस्तान जैसा जुल्म क्यों हो रहा है...

चश्मदीद ने आगे कहा कि इस आश्रम में जहां पहले सुबह-शाम पूजा होती थी..घंटा-घड़ियाल बजते थे..वहां अब सिर्फ सन्नाटा ही पसरा रहता है...मंदिर के ऊपर से लाउडस्पीकर भी उतरवा दिया गया है...इस जोर-जबरदस्ती का आरोप लगा है स्थानीय मुसलमानों पर...यहां तक की आश्रम के संचालक को लाउडस्पीकर पर भजन बजाने या आरती करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है...

हिन्दुओं के उत्पीड़न के लिए मस्जिद के कई लाउड स्पीकर मंदिर की ओर लगा दिए गए...जानबूझकर मस्जिद के लाउडस्पीकर को मंदिर के पास एक नारियल के पेड़ में बांध दिया गया...ताकि मंदिर तक अजान की आवाज आती रहे...

स्थानीय निवासी मृत्युंजय बारोई ने कहा कि मुसलमान यहां पर कहते हैं कि सुबह अजान के समय आप हरिनाम नहीं बजा सकते हैं. वो कहते हैं कि आप लाउड स्पीकर नहीं बजा सकते और ये बात थाने तक गई थी. एक दिन हम लोग भजन कर रहे थे तब बड़े-बड़े पत्थर मंदिर पर फेंके गए थे. अगर हमको पत्थर लगते तो हम मर ही जाते हैं. हमें धमकी देते हैं. कहते हैं अजान के समय आप हरि भजन नहीं कर सकते. कहते हैं अजान चल रहा है. अजान के समय में हरिनाम नहीं करने देंगे. वो लोग जिहाद घोषणा कर रहे हैं. वो लोग धमकी दे रहे हैं कि अजान के समय अगर कुछ हुआ तो हम अनिल राय समेत सबको जान से मार देंगे तो हम लोग डर के मारे हरिभजन नहीं कर सकते हैं. हमारे चारों तरफ मोहल्ले में बुरे हालात हैं. अगर हम कुछ बोलने जाते हैं तो हमें जान से मारने की धमकी देते हैं.