Advertisment

पश्चिम बंगाल: बेटे ने मां को आग किया आग के हवाले, मां गंभीर रूप से जली

West Bengal Son fires mother to fire mother seriously burns

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल: बेटे ने मां को आग किया आग के हवाले, मां गंभीर रूप से जली

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक किशोर ने झगड़े के बाद अपनी मां पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. पड़ोसियों ने महिला को बचाया. पूर्वोत्तर कोलकाता के न्यूटाउन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'जगतपुर की रहने वाली 40 वर्षीय सोमा मन्ना (40) पर मंगलवार को उनके 17 साल के बेटे ने केरोसिन डालकर आग लगा दी. हमने मन्ना का बयान दर्ज किया है जिसमें उन्होंने बताया कि घटना से पहले उनके और बेटे के बीच झगड़ा हुआ था।'

यह भी पढ़ें: पुणे के पास लापता आरटीआई कार्यकर्ता का शव मिला, हत्या की आशंका

अधिकारी ने कहा कि महिला को पड़ोसियों ने बचाया और किशोर को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. मन्ना आग में गंभीर रूप से झुलस गई और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ने अपने बेटे के लिए सब कुछ किया लेकिन उसका बेटा उनसे अक्सर झगड़ा करता है.

Source : News Nation Bureau

Son fires mother to fire West Bengal mother seriously burns
Advertisment
Advertisment
Advertisment