पश्चिम बंगाल: रामनवमी पर निकाली जा रही थी बाइक रैली, पुलिस आगे खड़ी हो गई और रैली रोक दी

पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर सियासत एक बार फिर तेज हो गई है. कोलकाता पुलिस ने रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदु परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं को बाइक रैली निकालने की इजाजत नहीं दी है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल: रामनवमी पर निकाली जा रही थी बाइक रैली, पुलिस आगे खड़ी हो गई और रैली रोक दी

प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर सियासत एक बार फिर तेज हो गई है. कोलकाता पुलिस ने रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदु परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं को बाइक रैली निकालने की इजाजत नहीं दी है. पुलिस ने बाइक रैली शुरु होने से ठीक पहले इजाजत देने से मना कर दिया. बाइक के सामने खड़े होकर पुलिस ने रैली को रोक दिया.

Advertisment

विहिप के कार्यकर्ताओं से कहा गया था कि रामनवमी के मौके पर रैली में भगवान राम की केवल एक ही तस्वीर का इस्तेमाल करें. विहिप के कार्यकर्ताओं में रैली रोके जाने से भारी रोष है. रैली की मंजूरी न मिलने के बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने राम की तस्वीर के साथ भगवा झंडा लेकर रैली निकालने की कोशिश की.

विहिप रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर आयोजन करने वाला था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के की माने तो विहिप के कार्यकर्ता करीब 700 रैलियां निकालने की तैयारी में थे. इससे पहले सिलिगुड़ी पुलिस ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग रोक दी थी. जिसके बाद सिलीगुड़ी में होनी वाली कांग्रेस की रैली को रद्द कर दिया गया था. पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हेलिकॉप्टर लैंडिग रोकी थी. पिछले साल पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के दिन भड़की सांप्रदायिक हिंस बहुत चर्चा में थी.

Source : News Nation Bureau

VHP News Political News ram navmi in west bengal Vishwa Hindu Parishad ram navmi police ban on bike rally Lord Ram ram navmi news VHP west bengal news
      
Advertisment