/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/17/west-bengal-99.jpg)
West Bengal( Photo Credit : ANI)
West Bengal: पश्चिम बंगाल में कल अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए तेज धमाके में मारे गए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस-प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है. यह हादसा पूर्वी मेदिनीपुर एगरा इलाके में हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया था. फैक्ट्री से उठती ऊंची-ऊंची आग की लपटे व धुएं का गुबार उठता देख लोग दहशत में आ गए.
यह खबर भी पढे़ं- Karnataka New CM: कर्नाटक CM को लेकर सस्पेंस जारी, बैठकों का दौर जारी
#WATCH पश्चिम बंगाल: एगरा क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई। (वीडियो घटनास्थल से है) pic.twitter.com/fwnwUA94KD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
तभी घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड़ को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही एगरा पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले हफ्ते हमने इस फैक्ट्री पर छापा मारा था. राज्य सरकार के निर्देश पर अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि जिस बिल्डिंग में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल देखने में ऐसा लग रहा है जैसे यहां किसी ने रॉकेट गिराया हो. चारों तरफ लोगों के जले हुए शरीर के चिथड़े और मलबा बिखरा हुआ था.
यह खबर भी पढे़ं- Weather News: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का दौर शुरू, 43 डिग्री के पार जाएगा पारा
पश्चिम बंगाल: एगरा क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई। (तस्वीरें घटनास्थल से हैं) https://t.co/BMVoyRJLkRpic.twitter.com/4vMLyZyqUP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो घटनास्थल पर लोगों को जले हुए शव पड़े हुए थे. जले हुए शव को देखकर घबराए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
West Bengal: एगरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau