/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/27/Vidyasagar-82.jpg)
पश्चिम बंगाल के कोलकता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ जाने का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. सोमवार को उन्होंने कहा, ' नए गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय और 5-सदस्य कमिटी विद्यासागर मूर्ति तोड़े जाने की जांच करेगी.'
West Bengal CM Mamata Banerjee: New Home Secretary Alapan Bandyopadhyay & five member Committee will probe into the incident of vandalism of 200-year-old Vidyasagar statue. pic.twitter.com/TAO43NB5Dr
— ANI (@ANI) May 27, 2019
गौरतलब है कि अमित शाह की चुनावी रोड शो के बीजेपी समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई सदस्यों के बीच झड़प हुई जिसके बाद भगवा पार्टी के कार्यकताओं के एक समूह ने कथित तौर पर विद्यासागर कॉलेज परिसर के अंदर तोड़फोड़ की और विद्यासागर की प्रतिमा को आघात पहुंचाया.
बंगाल के पुनर्जागरण में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की भूमिका अहम थी. वह एक दार्शनिक, शिक्षक, लेखक, अनुवादक, प्रकाशक, उद्यमी, सुधारक और परोपकारी व्यक्ति थे.