ईश्वरचंद्र विद्यासागर मूर्ति मामले की जांच करेंगे नए गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय

नए गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय और पांच सदस्यीय समिति 200 साल पुरानी विद्यासागर की मूर्ति की बर्बरता की घटना की जांच करेगी.

नए गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय और पांच सदस्यीय समिति 200 साल पुरानी विद्यासागर की मूर्ति की बर्बरता की घटना की जांच करेगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ईश्वरचंद्र विद्यासागर मूर्ति मामले की जांच करेंगे नए गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय

पश्चिम बंगाल के कोलकता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ जाने का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. सोमवार को उन्होंने कहा, ' नए गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय और 5-सदस्य कमिटी विद्यासागर मूर्ति तोड़े जाने की जांच करेगी.'

Advertisment

गौरतलब है कि अमित शाह की चुनावी रोड शो के बीजेपी समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई सदस्यों के बीच झड़प हुई जिसके बाद भगवा पार्टी के कार्यकताओं के एक समूह ने कथित तौर पर विद्यासागर कॉलेज परिसर के अंदर तोड़फोड़ की और विद्यासागर की प्रतिमा को आघात पहुंचाया.

बंगाल के पुनर्जागरण में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की भूमिका अहम थी. वह एक दार्शनिक, शिक्षक, लेखक, अनुवादक, प्रकाशक, उद्यमी, सुधारक और परोपकारी व्यक्ति थे.

West Bengal Alapan Bandyopadhyay ishwar chandra vidyasagar New Home Secretary vandalism of Vidyasagar statue
      
Advertisment