/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/28/10-babulsupriyo.jpg)
रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में भड़की सांप्रदायिक हिंसे पर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राज्य में सांप्रदायिक हिसों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है।
आसनसोल से सांसद सुप्रीयो ने ट्वीट कर ममता को जिहादी करार दिया। उन्होंने लिखा, 'पुलिस ने कार्रवाई में देर की जिसकी वजह से हिंसा इतनी बड़ी हो गई। राज्य सरकार तुष्टीकरण के लिए कोई एक्सन नहीं लिया और राज्य में दंगा भड़कने दिया।'
बाबुल ने कहा, 'जिहादी सरकार को बता देंगे कि बंगाल की आत्मा अभी जिंदा है।'
आपको बता दें कि रामनवमी के अवसर पर बिहार और पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसे में अब तक 125 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं।
Appraised Hon’ble Prime Minister Shri. @narendramodi ji abt the on-ongoing situation in Ranigunj yesterday/today & now in Asansol• I wud request residents of Asansol 2 plz send me videos of the incidents on 89676 67287•Hide ur faces&send info abt exact places•DO NOT POST ON FB
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) March 27, 2018
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us