हल्दिया के पटाखे फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 लोग घायल

ल्दिया पेट्रोकेमिकल्स में भीषण आग लग लगने से इलाके में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
हल्दिया के पटाखे फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 लोग घायल

पटाखे फैक्ट्री में लगी आग (फोटो- ANI)

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में भीषण आग लग गई. आग नपथा के पटाखे फैक्ट्री में लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने से 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को कोलकाता के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स में भीषण आग लग लगने से इलाके में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कॉर्पोरेट टैक्स घटाने पर राहुल गांधी ने कहा- शेयर बाजार के लिए मोदी ने जो किया वह शानदार है, लेकिन...

आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने को कोशिश की जा रही है. वहीं इस घटना से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आसपास के इलाकों में धुआं का गुबार बन जाने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके साथ ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

यह भी पढ़ें- 'चिन्‍मयानंद ने मेरे साथ रेप किया, गर्भ गिरवाया, वह वहशी है, लड़की उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है'

वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल के निंघा स्थित पतंजलि बिस्कुट के एक कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई थी. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरा मच गई. बताया गया कि पतंजलि के बिस्कुट बनाने वाले इस कारखाने में जब कर्मचारी काम कर रहे थे उसी समय यह आग लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.

Fire break out Cracker West Bengal kolkata haldiya
      
Advertisment