/newsnation/media/media_files/2025/12/22/humayun-kabir-2025-12-22-13-12-12.jpg)
हुमायूं कबीर ने नई पार्टी का किया एलान Photograph: (ANI)
West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार (22 दिसंबर) को अपनी नई पार्टी का एलान कर दिया. हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी का नाम 'जनता उन्नयन पार्टी' रखा है. वहीं हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर कहा है कि उनकी पहली पसंद टेबल है. जबकि दूसरी पसंद जोड़े गुलाब (दो गुबाब) है.
कितनी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है हुमायूं कबीर की पार्टी?
टीएमसी के पूर्व नेता ने हुमायूं कबीर ने अपना पार्टी के नाम का एलान करने के बाद ये भी बताया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह राज्य की सभी 294 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारेंगे. हालांकि, हुमायूं कबीर आज दोपहर में जिले के रेजीनगर में आयोजित एक सपा में अपनी पार्टी का औपचारिक एलान करेंगे. हुमायूं कबीर की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
हुमायूं कबीर ने क्यों रखा अपनी पार्टी का नाम 'जनता उन्नयन पार्टी'?
इसके साथ ही हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी करने के पीछे की भी वजह बताई. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ आम लोगों के विकास की बात करेगी. इसीलिए उन्होंने अपनी पार्टी का नाम 'जनता उन्नयन पार्टी' रखा है. उन्होंने कहा कि उन्नयन का मतलब विकास है. इसके साथ ही हुमायूं कबीर ने टीएमसी और बीजेपी के विरोधियों से अपील की कि वे एकजुट हों और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार को हटाने के लिए गठबंधन कर चुनाव लड़ें.
#UPDATE | Murshidabad, West Bengal: Suspended TMC MLA Humayun Kabir launched a new party today, 'Janata Unnayan Party' https://t.co/SW26AeHouP
— ANI (@ANI) December 22, 2025
बाबरी मस्जिद विवाद पर क्या बोले RSS प्रमुख भागवत?
वहीं बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के मामले पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अदालतों ने लंबी सुनवाई के बाद राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर फैसला सुनाया. उसके बाद ये मामला खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि अब बाबरी मस्जिद का दोबारा निर्माण करने की कोशिश, वोटों के लिए संघर्ष को फिर से शुरू करने की एक राजनीतिक साजिश है.
आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा कि, ये ना तो मुसलमानों के लिए ठीक है और ना ही हिंदुओं के लिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. भागवत ने कहा कि, सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन धर्म कायम रहता है. उन्होंने कहा कि इसलिए किसी भी सरकार को किसी भी धार्मिक इमारत के निर्माण में शामिल नहीं होना चाहिए.
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर क्या बोलीं नवनीत राणा?
वहीं बीजेपी नेता नवनीत राणा ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, अगर मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनी तो मैं एक लाख राम नाम की ईंट लेकर जाऊंगी. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू को जिंदा जलाने की जो घटना हुई है, उसे देखकर भी हिंदुओं ने सेक्युलर का चोला नहीं उतारा तो जल्द बंगाल में भी हिंदुओं को पेड़ से लटकाकर जला दिया जाएगा. राणा ने कहा कि ममता बनर्जी यह ताकत रखती हैं. हम सेक्युलर नहीं हैं, हम हिंदू हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us