Fire Breakout: पश्चिम बंगाल में आग लगने की वजह से तीन लोगों की मौत, 12 फायर ब्रिगेड मौके पर मुस्तैद

Fire Breakout: पश्चिम बंगाल में तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों की मौत आग लगने की वजह से हुई है. कई लोग अब भी लापता बताएं जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Fire Breakout: पश्चिम बंगाल में तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों की मौत आग लगने की वजह से हुई है. कई लोग अब भी लापता बताएं जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
West Bengal Kolkata Fire several killed

Kolkata Fire (ANI)

Fire Breakout: पश्चिम बंगाल में गणतंत्र दिवस के दिन एक दुखद हादसा हो गया. यहां आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना राजधानी कोलकाता के आनंदपुर इलाके की है. आनंदपुर की एक मोमो फैक्ट्री और डेकोरेटर गोदाम में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आग लग गई थी, जो धीरे-धीरे सोमवार सुबह तक विकराल हो गई. 11 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों मृतक सुरक्षाकर्मी थे. कई सुरक्षाकर्मी अब भी लापता हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो छह लोगों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने लापता लोगों के बारे में अब तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. 

जब मौत ने दी दस्तक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें उठने लगीं. फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में मौजूद पाम ऑयल और गैस सिलेंडरों ने आग में घी डालने का काम किया, जिससे धमाकों के साथ आग भड़क गई. दमकल की 12 गाड़ियां और हाईड्रोलिक लेडर मौके पर आग बुझा रही हैं. लेकिन संकरी गलियों और भीषण धुएं की वजह से बचाव कार्य में परेशानी हो रही है. 

सीएमओ भी हुआ एक्टिव

मंत्री अरूप विस्वास भी मौके पर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय यानी सीएमओ पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है. पुलिस बाहर से ताले बंद होने के आरोपों की जांच कर रही है. मामले में फैक्ट्री मालिकों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. सीसीटीवी कैमरों और फॉरेंसिक टीम मलबे में फंसे लापता लोगों की तलाश कर रही है.  

Advertisment