/newsnation/media/media_files/2026/01/26/west-bengal-kolkata-fire-several-killed-2026-01-26-16-13-41.jpg)
Kolkata Fire (ANI)
Fire Breakout: पश्चिम बंगाल में गणतंत्र दिवस के दिन एक दुखद हादसा हो गया. यहां आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना राजधानी कोलकाता के आनंदपुर इलाके की है. आनंदपुर की एक मोमो फैक्ट्री और डेकोरेटर गोदाम में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आग लग गई थी, जो धीरे-धीरे सोमवार सुबह तक विकराल हो गई. 11 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता के मल्लिक बाज़ार की मंदिर गली में एक रिहायशी अपार्टमेंट में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। pic.twitter.com/fFQAfnlnVM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों मृतक सुरक्षाकर्मी थे. कई सुरक्षाकर्मी अब भी लापता हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो छह लोगों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने लापता लोगों के बारे में अब तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है.
जब मौत ने दी दस्तक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें उठने लगीं. फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में मौजूद पाम ऑयल और गैस सिलेंडरों ने आग में घी डालने का काम किया, जिससे धमाकों के साथ आग भड़क गई. दमकल की 12 गाड़ियां और हाईड्रोलिक लेडर मौके पर आग बुझा रही हैं. लेकिन संकरी गलियों और भीषण धुएं की वजह से बचाव कार्य में परेशानी हो रही है.
#WATCH कोलकाता: वॉलंटियर फायर-फाइटर और पद्म श्री अवॉर्ड पाने वाले बिपिन गनात्रा ने कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है। एक जगह आग लगी है जहां हमारी टीम पहुंच गई है और हम उसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। 5 फायर टेंडर यहां मौजूद हैं।" https://t.co/UDxpOTHGzrpic.twitter.com/DV08i7zecD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
सीएमओ भी हुआ एक्टिव
मंत्री अरूप विस्वास भी मौके पर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय यानी सीएमओ पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है. पुलिस बाहर से ताले बंद होने के आरोपों की जांच कर रही है. मामले में फैक्ट्री मालिकों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. सीसीटीवी कैमरों और फॉरेंसिक टीम मलबे में फंसे लापता लोगों की तलाश कर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us