पश्‍चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर आमने-सामने

तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक रैली में हिस्सा लेने वाली हैं. उन्होंने लोगों से भी रैली में शामिल होने की अपील की है.

तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक रैली में हिस्सा लेने वाली हैं. उन्होंने लोगों से भी रैली में शामिल होने की अपील की है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
पश्‍चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर आमने-सामने

ममता की रैली पर धनखड़ ने कहा, ‘असंवैधानिक व भड़काऊ’ कार्य करने से बचें( Photo Credit : File Photo)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankad) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ सड़कों पर उतरने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के निर्णय की सोमवार को आलोचना की और कहा कि वह ‘असंवैधानिक एवं भड़काऊ’ कार्य करने से बचें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य में स्थिति बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए, जहां पिछले तीन दिनों से कानून को लेकर प्रदर्शन हिंसक हो गया है. तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक रैली में हिस्सा लेने वाली हैं. उन्होंने लोगों से भी रैली में शामिल होने की अपील की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'आप छात्र हैं, इसलिए आपको हिंसा-उपद्रव करने का अधिकार नहीं मिल जाता', जामिया-एएमयू बवाल पर बोले CJI

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘मैं बेहद दुखी हूं कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने सीएए के खिलाफ रैली का आह्वान किया है. यह असंवैधानिक है. मैं ऐसे समय में मुख्यमंत्री से असंवैधानिक एवं भड़काऊ कार्य करने से बचने और राज्य में स्थिति बेहतर करने पर ध्यान देने की अपील करता हूं.’

राज्यपाल ने पहले भी बनर्जी के कानून का विरोध करने पर सवाल उठाते हुए कहा था ‘संवैधानिक पद पर विराजमान कोई भी व्यक्ति कानून का विरोध नहीं कर सकता.’ तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नागरिकता संशोधन कानून को तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए अगले तीन दिनों तक राज्य भर में विरोध रैली करेंगी.

यह भी पढ़ें : नागरिकता संशोधन कानून मोदी सरकार की बड़ी उपलब्‍धि, रमेश पोखरियाल निशंक बोले

बनर्जी ने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि वह इसे बंगाल में लागू नहीं होने देंगी. बनर्जी ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि दोपहर एक बजे से रैली की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘कोलकाता में आज असंवैधानिक कैब विधेयक (अब सीएए) और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

यह रैली दोपहर एक बजे से रेड रोड पर बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास से शुरू की जाएगी और जोरासांको ठाकुरबाड़ी पर खत्म होगी.’ उन्होंने कहा, ‘आइये, हम सब, समाज का हर तबका इस शांतिपूर्ण तरीके से कानून के दायरे में रहकर अभियान में शामिल हो.’

Source : Bhasha

Mamata Banerjee Governor Jagdeep Dhankard West Bengal caa
Advertisment