logo-image

बंगाल: हल्दिया में Indian Oil की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 3 की मौत

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में इंडियन ऑयल के कैंपस में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों में अधिकांश लोग 60 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए बताए जा रहे हैं

Updated on: 21 Dec 2021, 06:21 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के हल्दिया से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के कैंपस में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां कई हालत नाजुक बताई जा रही है. बिल्डिंग से आग की लपटें और धुआं निकलते देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंचीं फायर सर्विस की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. 

चीन की बड़ी साजिश का खुलासा, भारत के खिलाफ उठाया बड़ा कदम...देखें तस्वीरें

जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के भीतर आज एक मॉक ड्रिल चल रहा था. इस मॉक ड्रिल के बाद एक प्लांट में शटडाउन का कार्य चल रहा था. इस बीच  ड्रिलिंग के दौरान वहां तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया और आग लग गई.