/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/21/fire-in-wb-24.jpg)
West Bengal Fire( Photo Credit : ANI)
West Bengal Fire : पश्चिम बंगाल की राजधानी से आगजनी एक बड़ी खबर सामने आई है. कोलकाता की एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में दलकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है. हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है.
कोलकाता के तोपसिया में एक बार फिर आग भड़क उठी. यहां की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शाम साढ़े छह बजे आग लगी है. आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री के सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं. फिलहाल, आग नियंत्रण में है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता में टॉप्सिया रोड के पास ट्रांसफॉर्मर और प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/98rUzAZJel
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2023
आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले दक्षिण पश्चिम कोलकाता के गार्डन रीच में बिचाली घाट रोड पर एक दो मंजिला इमारत के भूतल पर एक एलपीजी सिलेंडर में धमाका हो गया था. गैस के रिसाव के चलते आग लग गई और 21 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. किचन में उस वक्त आग लगी, जब परिवार के कुछ सदस्य खाना बना रहे थे.
Source : News Nation Bureau