logo-image

मालदा रैली : योगी आदित्यनाथ का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला- जो राम का द्रोही, उनका भारत में कोई काम नहीं

योगी आदित्यनाथ मालदा रैली (Yogi Adityanath Malda Rally) : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. राज्य में चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.

Updated on: 02 Mar 2021, 03:54 PM

मालदा:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. राज्य में चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. जनता के बीच अपनी अपनी विचारधारा के साथ राजनीतिक दल चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भी सोनार बांग्ला के नारे के साथ बंगाल में जोर शोर से चुनावी अभियान में लगी है. बीजेपी के नेता लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं. बंगाल के मालदा में आज योगी ने जनसभा को संबोधित किया और ममता सरकार पर हमला बोला.

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

बंगाल के अंदर डबल इंजन की सरकार जब आई तो आपके विकास को तेजी से बढ़ाने का काम करेगी- योगी

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

अपराधी अपराध करता है तो पुलिस का काम है उस अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करना, लेकिन कार्रवाई के बजाय ये बयान दें तो आश्चर्य होता है- योगी

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

पहले जो लोग यूपी में गुंडागर्दी करते थे, वो आज गले में तख्ती टांगकर रहम की अपील करते हैं- योगी

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

बंगाल की धरती को अराजकता की धरती नहीं बनने देंगे. एक महीने के अंदर परिवर्तन जमीन पर उतरता दिखाई पड़ेगा- योगी

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करके बंगाल की सामाजिक और आध्यात्मिक व्यवस्था से खिलवाड़ करके, यहां की पहचान को अपनी वोटबैंक से खत्म करना चाहते हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का मौका है- योगी

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

बंगाल में पूजा को प्रतिबंधित किया जाता है. गोतस्करों को संरक्षण दिया जाता है. उनके समर्थन में बयान दिए जाते हैं. ये भारत की आस्था से साथ खिलवाड़ है- योगी

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

जब दुर्गापूजा और ईद एक साथ पड़ी थी, जो ममता सरकार ने दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगा दिया था- योगी

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

यूपी के अंदर 4 साल में कोई दंगा नहीं हुआ, कोई यात्रा प्रतिबंधित नहीं- योगी

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में कोई भी गोहत्या नहीं कर सकता है. जब से हमारी सरकार आई, तब से गोतस्करी और सभी अवैध कट्टीघर बंद कर दिए गए- योगी

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

गौ हत्या को रोकने के लिए हम बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं- योगी

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

आज जब टीएमसी की सरकार, ममता बनर्जी के नेतृत्व में विफल हो चुकी है. उनके द्वारा तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. ममता बनर्जी अपना आपा खो देती हैं. जिस तरह की बातें और बयान ममता बनर्जी दे रही हैं, वह बंगाल का अपमान है. बंगाल की जनता के साथ धोखा है- योगी

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

बंगाल से हजारों कार सेवक गए थे. यहां के लोगों ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद के ढांचे हो हटाने में योगदान दिया. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है- योगी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

पूर्व की सरकारों ने बंगाल में बदहाल की स्थिति पैदा की. पहले हर कोई बंगाल रोजगार के लिए आता था. आज बंगाल अर्थव्यवस्था में बहुत पीछे रह गया है. पहले यूपी का व्यक्ति बंगाल आता था और आज  बंगाल के लोग यूपी-दिल्ली के लिए जा रहे हैं- योगी 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

जो भी कोई राम का द्रोही है, उनका भारत में कोई काम नहीं है- योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

बंगाल में छल, छद्म और धोखे से लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है - योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है. ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं- योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है- योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है. बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है- योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

आज जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ी होती है- योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के मालदा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.