अमित शाह के रोड शो में हिंसा के बाद बोलीं ममता बनर्जी, 'BJP बाहर से ला रही गुंडों को कहा दंगा करो'

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना बयान जारी किया है.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना बयान जारी किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अमित शाह के रोड शो में हिंसा के बाद बोलीं ममता बनर्जी, 'BJP बाहर से ला रही गुंडों को कहा दंगा करो'

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना बयान जारी किया है. ममता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'छात्रों के ऊपर हमला हुआ हैं, मैं इतने सालों से कोलकाता में हूं. मैंने इस शहर में ऐसा दंगा कहीं नहीं देखा. बिहार, राजस्थान से कुछ गुंडो को लाया गया है, वहां के सब लोग गुंडें नहीं हैं पर वहां के जो गुंडे है उन्हीं को लाया गया है. बेहद दर्दनाक घटना है, नेता भाग गए और गुंडो को कहा दंगा करो.'

Advertisment

और पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हिंसा: चुनाव आयोग ने बांकुरा के डीएम को हटाया

इसके साथ उन्होंने कहा, 'मैं कल प्रतिवाद जुलूस करूंगी, मेरा पहले से ही कैंपेन कल के लिए तय था पर अब ये मेरा प्रोटेस्ट मार्च बन गया हैं. मैं खुद लज्जित हूं, मेरे बंगाल का आज अपमान हुआ हैं. विद्यासागर और विवेकानंद के मुर्तियों को इन्होंने तोड़ा है. मैं बंगाल से आज माफी मांगती हूं.'

इससे पहले रोड शो के दौरान हुए हंगामे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'आज पार्टी के रोड शो को देख TMC के गुंडे हताश हो गए और उन्होंने हमला कर दिया.मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि इतने हंगामे के बाद भी रोड शो जारी रहा और तय स्थान और समय पर समाप्त हुआ.'

इसके आगे उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी की पार्टी द्वारा की जा रही हिंसा की मैं निंदा करता हूं. मैं बंगाल की जनता से अपील करना चाहता हूं कि वह अपने वोट से इसका जवाब दे. राज्य में हिंसा को समाप्त करने के लिए TMC को सत्ता से बाहर करना जरूरी हो गया है.'

इसके साथ उन्होंने कहा, 'मैं कल प्रतिवाद जुलूस करूंगी, मेरा पहले से ही कैंपेन कल के लिए तय था पर अब ये मेरा प्रोटेस्ट मार्च बन गया हैं. मैं खुद लज्जित हूं, मेरे बंगाल का आज अपमान हुआ हैं. विद्यासागर और विवेकानंद के मुर्तियों को इन्होंने तोड़ा है. मैं बंगाल से आज माफी मांगती हूं.'

ममता ने कहा, 'जिन्होंने विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ा हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. हम सबके खिलाफ एक्शन लेंगे, हमने अब तक 100 लोगों का पहचान किया हैं.'

ये भी पढ़ें: VIDEO: कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में आगजनी और झड़प, पुलिस की लाठियों से कई कार्यकर्ता घायल

बता दें कि आज कोलकाता में अमित शाह के रोड शो का आयोजन किया गया था. जहां इस रोड शो के दौरान शाह के ट्रक पर लाठियां बरसाईं गईं. जिसे लेकर झड़पें शुरू हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में विवाद तेज हो गया है.

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah West Bengal Mamata Banerjee tmc
Advertisment