ममता बनर्जी ने अमित शाह को दी चुनौती, बोलीं- मैं देखती हूं आप यहां CAA कैसे लागू करते हो

अमित शाह पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आपने सबका साथ, सबका विकास तो नहीं किया, लेकिन सबका सर्वनाश कर दिया.

अमित शाह पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आपने सबका साथ, सबका विकास तो नहीं किया, लेकिन सबका सर्वनाश कर दिया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ममता बनर्जी ने अमित शाह को दी चुनौती, बोलीं- मैं देखती हूं आप यहां CAA कैसे लागू करते हो

ममता बनर्जी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय पंजीकरण नागरिक (NRC) को लेकर ममता बनर्जी ने एकबार फिर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने अमित शाह से कहा कि आप देश के गृहमंत्री हैं, ना कि बीजेपी नेता. उन्होंने अमित शाह से गुजारिश की है कि कृप्या देश में शांति बनाए रखें. अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि आपने सबका साथ, सबका विकास तो नहीं किया, लेकिन सबका सर्वनाश कर दिया. CAA और NRC को वापस लें. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हम देखते हैं कि आप कैसे यहां CAA और NRC लागू करते हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा कि आप कितना भी जोर लगा लो, लेकिन पश्चिम बंगाल में CAA और NRC लागू नहीं होने देंगे. वहीं इससे पहले ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए दावा किया था कि वो अपने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून नहीं लागू होने देंगी. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चुनौती दिया कि केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए मेरी लाश पर से गुजरना होगा. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक देशभर से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हेमंत सोरेन ने दिया विवादित बयान, कहा- BJP के लोग शादी कम करते हैं...

टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं तो बेशक कर दें, लेकिन मैं अपने जीते जी अपने राज्य में कभी भी नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) को लागू नहीं होने दूंगी. अगर वो नागरिकता संशोधित कानून पश्चिम बंगाल में लागू करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें मेरी लाश से गुजरना होगा.

यह भी पढ़ें- इस अभिनेता के निधन से दुखी हुए पीएम नरेंद्र मोदी, किया ये Tweet

सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में मीडिया से कहा कि जब तक केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन बिल वापस नहीं ले लेती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. इससे पहले मुर्शिदाबाद तथा हावड़ा जिलों प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया. यहां प्रदर्शनकारियों ने पांच ट्रेनों, तीन रेलवे स्टेशनों के अलावा कम से कम 25 बसों में आग लगा दी थी. इसके बाद पश्चिम बंगाल में उग्र प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

amit shah Mamata Banerjee nrc caa
Advertisment