Advertisment

CM ममता बनर्जी बोलीं- आप अगर दंगे चाहते हैं तो BJP को वोट दें, लेकिन...

West Bengal Assembly Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को भाजपा पर हमला बोला है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Cm mamata banerjee

सीएम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)( Photo Credit : ANI)

Advertisment

West Bengal Assembly Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जुबानी जंग जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा को सत्ता में लाने का मतलब है दंगे को बढ़ावा देना. आप अगर दंगे चाहते हैं तो बीजेपी अपना वोट को दें. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आप ममता बनर्जी को हरा नहीं सकते हैं, क्योंकि वो अकेली नहीं हैं, उन्हें लोगों का समर्थन है. मैं जब तक जिंदा हूं यहां बीजेपी को नहीं आने दूंगी. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग संस्कृति को नहीं जानते हैं, वो बंगाल के इतिहास को हमें कैसे बचाया जाए, इसपर भाषण दे रहे हैं.

बंगाल के गढ़ में गजरे JP नड्डा, बोले- ममता को सिर्फ तानाशाही से मतलब

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के तारापीठ, चिल्हर मठ से परिवर्तन यात्रा (Poriborton Yatra) का शुभारंभ किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा बंगाल के लोगों को जगाएगा और राज्य में वास्तविक बदलाव लाएगा. हमने यह यात्रा 6 फरवरी को नादिया जिले के नबद्वीप से शुरू की थी और शाम को यह यात्रा झाड़ग्राम पहुंच जाएगी. यह हमें विकास की यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा. नड्डा ने आगे कहा कि ममता जी नहीं चाहती कि बंगाल का विकास हो, लेकिन मैं ममता जी से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व बंगाल बदलेगा. वो आएंगे, बार बार आएंगे और विकास करेंगे.

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 80 करोड़ जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी सरकार है जो राशन की चोरी कर रही है. 2021 के बजट में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कोलकाता से सिलिगुड़ी तक के 675 किमी हाइवे के लिए 25, 000 करोड़ रुपये देना तय किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चाय बागानों में काम करने वालों के विकास के लिए बजट में 1,000 करोड़ रुपये दिए. 

उन्होंने आगे कहा कि ममता जो को न मां की चिंता है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है. उनको केवल तानाशाही से मतलब है. मंच बदल सकता है, इरादे नहीं बदल सकते. योजनाएं कितनी भी बनाओ रोकने की, हम रुक नहीं सकते हैं. एक तरफ हम ममता जी को और बंगाल को देख रहे हैं. आज उनके नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति भी खतरे में पड़ गई है.

नड्डा ने आगे कहा कि ममता सरकार के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति भी खतरे में पड़ गई है. जो बंगाल संस्कृति, विकास, देश दृष्टि और दिशा देने के लिए जाना जाता था, ऐसे बंगाल के विकास को रोकने का काम, बंगाल में भ्रष्टाचार फैलाने का काम, ममता सरकार ने किया है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा बंगाल के घर-घर जाएगी, इलाके का दौरा करेंगे, बंगाल की जनता को जागरूक करेगी और जनता को साथ लेकर बंगाल का असली परिवर्तन करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत करेंगे. ये यात्राएं हम सभी को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करते हुए जनता को जोड़ने का काम करेगी. बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है. राजनीति का अपराधिकरण हो गया है. भ्रष्टाचार संस्थागत हो गई है. भाजपा के 130 कार्यकर्ता मारे गए हैं.

नड्डा ने आगे कहा कि मैं भाइपो से कहना चाहता हूं कि एक बार नहीं अनेक बार डायमंड हार्बर जाऊंगा और वहां जाकर तुमको दिखाऊंगा की वहां जनता कैसे खड़ी होती है, प्रजातंत्र क्या होता है. शुभेंदु अधिकारी के पूज्य पिता जी के लिए जो शब्द बोले वो बंगाल को कलंकित करता है. सरकार आती है, जाती है, नेता बनते और बिगड़ते हैं, लेकिन जुबान तो काबू में रहनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment