New Update
/newsnation/media/media_files/E7ig15LcjO8hox2vioYY.jpg)
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता के घर पर हमला (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता के घर पर हमला (Social Media)
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से बीजेपी के एक नेता को निशाना बनाया गया और उनके घर पर गोलीबारी की गई. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के आवास पर हमला हुआ है. ये हमला जगदल के बैरकपुर में शुक्रवार सुबह किया गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने देसी बमों से हमले को अंजाम दिया. इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि इस हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का एक जवान भी घायल हुआ है.
इस हमले को लेकर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया है फायरिंग के दौरान उनके पैर में भी एक छर्रा लगा है और वह हमले में बाल-बाल बच गए. बता दें कि ये हमला तब हुआ है जब उनके जगदल स्थिति 'मजदूर भवन' पर कड़ी सुरक्षा रहती है. हमलावरों ने इस दौरान घर के बाहर ये बम भी फेंके. इस घटना के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने इस हमले के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
This morning, when everyone was busy in Puja for Navratri, several jehadis and goons under the protection of Namit Singh, an accused in the NIA cases and son of the local @AITCofficial Councillor and supervision of the local police attacked my office-cum-residence Mazdoor Bhawan.… pic.twitter.com/mN1PoCvXaN
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) October 4, 2024
इस हमले के बाद अर्जुन सिंह ने कहा कि ये हमला उनकी हत्या के मकसद से किया गया. उन्होंने दावा किया कि उनके घर पर करीब 15 बम फेंके गए. जबकि एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई. उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज सुनकर जब वे अपने घर से बाहर निकले, उसी दौरान अचानक एक छर्रा उनके पैर में लग गया. बीजेपी नेता ने दावा किया कि एक सीआईएसएफ जवान के पैर में भी चोट लगी है.
ये भी पढ़ें: Haryana Chunav से जुड़ी बड़े काम की खबर, ये जातियां सकती हैं बड़ा खेला, तो इस पार्टी की पक्की है मौज!
इस हमले को लेकर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा आज सुबह जब सभी नवरात्रि की पूजा में व्यस्त थे, तब एनआईए मामलों में आरोपी और स्थानीय टीएमसी के पार्षद के बेटे नमित सिंह के संरक्षण में और स्थानीय पुलिस की निगरानी में कई जिहादियों और गुंडों ने मेरे कार्यालय और दफ्तर 'मजदूर भवन' पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: इस्राइल की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखा भारत का आपत्तिजनक मैप, विवाद के बाद हटाया
ये कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के घर पर हमला किया गया हो. इससे पहले भी उनके ऊपर इस तरह का हमला हो चुका है. साल 2021 में भी उनके घर पर इसी तरह से देसी बम से हमला किया गया था.