logo-image

Amit Shah West Bengal visit : गृहमंत्री अमित शाह का दक्षिण 24 परगना में रोड शो शुरू, देखें Video

अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरा (Amit Shah West Bengal visit) LIVE : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. वह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे.

Updated on: 18 Feb 2021, 11:40 PM

कोलकाता/नई दिल्ली:

अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरा (Amit Shah West Bengal visit) LIVE : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. वह दो दिवसीय (18 और 19 फरवरी) दौरे पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे. गृहमंत्री राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति बना चुके हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में वह नियमित अंतराल पर बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह इस बार दौरे के दौरान एक शरणार्थी परिवार के घर लंच भी करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व 11 फरवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान गृहमंत्री ने कूच बिहार से राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का शुभारंभ किया था.

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

नारायणपुर गांव दक्षिण 24 परगना में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और मुकुल रॉय, कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष सहित अन्य पार्टी नेता बांग्लादेश के एक प्रवासी परिवार के निवास पर दोपहर का भोजन कर रहे हैं.


 


calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने बंगाल में शरणार्थी परिवार के घर खाना खाया.

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

दक्षिण 24 परगना में 5वीं परिवर्तन यात्रा को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई. 


calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

जोर से जय श्रीराम का नारा लगाओ, ममता दीदी के कानों तक पहुंचना चाहिए- शाह

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

हम ममता दीदी से नहीं डरते हैं और बंगाल की जनता भी नहीं डरती है- शाह

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

जय श्रीराम के नारे से ममता दीदी को गुस्सा आ जाता है. वो इसे अपमान समझती हैं- शाह

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के दबाव में दीदी सरस्वती पूजा कर रही हैं. मुझे इसकी खुशी है.

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

ममता दीदी मानती हैं कि किसी को मार देने से बीजेपी रुक जाएगी- शाह

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

जो गुंडे ममता दीदी की शह पर छिपकर बैठे हैं. मैं कहना चाहता हूं, जहां छिपना हो, छिप जाओ, बीजेपी सरकार बनने पर जेल भेज देंगे- शाह

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी के 130 कार्यकर्ताओं को मार डाला. ये शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बंगाल की धरती पर कमल खिलने वाला है- शाह

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

बंगाल में राजनीतिक हिंसा में 130 से ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ता मारे गए- शाह

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ाओ. भतीजे के कल्याण के अलावा टीएमसी के लिए कोई कल्याण नहीं- शाह

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी से ज्यादा बीजेपी की सरकार बंगाल में देगी- शाह

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

बंगाल में अपनी तनख्याह के लिए शिक्षक लड़ रहे हैं. बीजेपी सरकार आने पर शिक्षकों को उचित मानदंड मिले, इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा- शाह

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां के सरकारी कर्मचारियों को 7वां वेतन देंगे- शाह

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

डबल इंजन सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला बनाई, इसलिए यह परिवर्तन यात्रा है- शाह

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार बंगाल की जनता के लिए कुछ भेजती है तो यह टीएमसी के सिंडिकेट वाले उन्हें बीच में से ही खा जाते हैं- शाह

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

बीजेपी की लड़ाई बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की लड़ाई है. यह बीजेपी और टीएमसी के सिंडिकेट की लड़ाई है- शाह

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

बीजेपी का परिवर्तन रथ बंगाल की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से होकर जाएगा. हम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे- शाह

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

मुझे यहां गंगासागर का दर्शन करने का सौभाग्य मिला- शाह

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

हम सब यहां बंगाल में परिवर्तन के लिए इकट्ठा हुए हैं- शाह

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

नामखाना में अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं.

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार बनने के बाद हम ये सु​निश्चित करेंगे कि यहां केंद्र सरकार की पर्यटन की जितनी भी योजनाएं हैं, उनको लागू करें और यहां उत्तरायण का जो मेला लगता है उसे बहुत बड़ा टूरिस्ट स्पॉट बनाएं- गृह मंत्री अमित शाह

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

कपिल मुनि आश्रम पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा के शुद्धिकरण का नमामि गंगे कार्यक्रम चला है, मगर वो बंगाल आकर रूक जाता है. मुझे पूरा भरोसा है कि ​यहां भाजपा की सरकार बनेगी तब बंगाल से गंगासागर तक भी नमामि गंगे पूरा होगा.

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

अमित शाह दक्षिण 24 परगना में गंगासागर में स्थित कपिल मुनि आश्रम पहुंच गए हैं.


calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

अमित शाह बंगाल के दक्षिण 24 परगना पहुंच गए हैं. यहां वह परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे.


calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

भारत सेवाश्रम संघ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति, हमारे संस्कार, जीवन परंपरा को पूरी दुनिया सम्मान के साथ देखती है, इस दिशा में हम काफी कुछ कर पाए हैं. 

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के अस्पताल में राज्य मंत्री जाकिर हुसैन से मिलने पहुंचीं. कल अज्ञात लोगों ने मुर्शिदाबाद में जाकिर हुसैन पर बम फेंका था जिससे वो घायल हो गए थे.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने भारत सेवाश्रम संघ में पूजा अर्चना की.


calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. वह फिलहाल भारत सेवाश्रम संघ पहुंचे हैं.

calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

बंगाल में आज अमित शाह के दौरे का शेड्यूल



  • सुबह 10.15 बजे- भारत सेवाश्रम संघ पहुंचेंगे.

  • दोपहर 12 बजे- गंगशहर में कपिल मुनि आश्रम पहुंचेंगे.

  • दोपहर 12.45 बजे- नामखाना में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

  • दोपहर 2 बजे- नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवार के घर खाना खाएंगे.

  • दोपहर 2.55 बजे- नामखाना में रोड शो