logo-image

Amit Shah West Bengal visit LIVE : कोलकाता में अमित शाह ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई

अमित शाह बंगाल दौरा (Amit Shah Bengal visit) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. कोलकाता में आज गृह मंत्री ने नेशनल लाइब्रेरी में शौर्याजंलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Updated on: 19 Feb 2021, 02:49 PM

कोलकाता:

अमित शाह बंगाल दौरा (Amit Shah Bengal visit) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. कोलकाता में आज गृह मंत्री ने नेशनल लाइब्रेरी में शौर्याजंलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पहले दिन अमित शाह ने भारत सेवाश्रम संघ और कपिल मुनि आश्रम पहुंचे थे. इसके बाद नामखाना में 5वीं परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. बाद में उन्होंने दक्षिण 24 परगना जिले में एक शरणार्थी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन किया था. उल्लेखनीय है कि बंगाल में इस साल चुनाव होने वाले हैं. गृहमंत्री राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति बना चुके हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में वह नियमित अंतराल पर बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं.

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता ने गृह मंत्री अमित शाह से कोलकाता में मुलाकात की। यश दासगुप्ता हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.


calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

कोलकाता में अमित शाह ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई.

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि सुभाष बाबू की 125वीं जयंती के कार्यक्रम एक वर्ष तक चलेंगे. देश के युवा इन कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ जुड़ें. ये कार्यक्रम देशभर में चलेंगे- शाह

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

देश का भविष्य वही युवा पीढ़ी बना सकती है, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया जो उनके प्रति दिल में सम्मान रखती है- शाह

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

देश का भविष्य वही युवा पीढ़ी बना सकती है, जो देश के इतिहास को समझती है- शाह

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

मैं युवाओं को अपील करता हूं कि जिन्होंने देश के लिए अपनी जान का बलिदान दिया, उसका स्मरण करके हम बाकी का जीवन देश के लिए जीना तय कर दे, तो उनके बलिदान को इससे बड़ी श्रद्धांजलि कोई नहीं हो सकती है- शाह

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

हम लोगों के भाग्य में देश के लिए मरना नहीं है, मगर देश के लिए जीना है- शाह

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

भारत सरकार ने एक प्रोग्राम शुरू किया है सुभाष चंद्र बोस जी के 125वें वर्ष को न केवल सुभाष जी बल्कि देश को आजादी दिलाने के लिए जिन-जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया है उन सभी को एक बार फिर जनमानस के अंदर जीवित करना और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है- शाह

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

बहुत प्रयास किए गए कि सुभाष बाबू को भुला दिया जाए, परन्तु उनका कर्तव्य, देशभक्ति और उनका सर्वोच्च बलिदान शायद कोई कितना भी प्रयास करे, पीढ़ियों तक भारत वासियों के जहन में जस का तस रहने वाला है- शाह

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

नेशनल लाइब्रेरी में अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सुभाष बाबू को देश की जनता इतने वर्ष के बाद भी इतने ही प्यार और सम्मान से याद करती है जितना वो जीवित थे और संघर्ष करते थे उस तरह ही याद करती थी.