जम्मू कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर

जानकारी के अनुसार शव मिलने से इलाके के लोगों में खलबली मच गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर

पश्चिम बंगाल के 24 परगना की घटना

पश्चिम बंगाल के 24 परगना में शनिवार से लापता बीजेपी कार्यकर्ता अजय मंडल का शव मिला. जानकारी के अनुसार शव मिलने से इलाके के लोगों में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि बसीरहाट में मिला बीजेपी कार्यकर्ता का शव साथ ही बताया जा रहा है कि शव पर कई सारे चोट के निशान भी हैं.

Advertisment

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 36 वर्षीय अजय मंडल बदुरिया का एक छोटा व्यापारी था और शनिवार शाम से लापता था. रविवार की सुबह उसका शव बाजितपुर में सड़क किनारे एक नहर में मिला. पुलिस ने कहा कि शरीर में कई चोट चोट के निशान भी हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- ममता दीदी को अपने पद का सम्मान करना चाहिए और काम से छुट्टी ले लेनी चाहिए : बाबुल सुप्रियो

बता दें पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी हिंसक झड़पों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद भी ये वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर बीजेपी हत्या के पीछे टीएमसी को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं ममता बनर्जी की सरकार राजनीतिक हिंसा के आरोपों को सिरे से नकार रही है.

Source : News Nation Bureau

West Bengal 24 Parganas mamta BJP missing bjp worker amit shah Mamata Banerjee BJP Worker PM modi
      
Advertisment