logo-image

पश्चिम बंगाल: नॉर्थ 24 परगना के रेलवे स्टेशन के पास से 4 कच्चा बम बरामद

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के हृदयपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर पुलिस ने 4 कच्चे बम बरामद किए हैं.

Updated on: 08 Jan 2020, 03:16 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के हृदयपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर पुलिस ने 4 कच्चे बम बरामद किए हैं. बता दें कि आज 10 ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में 'भारत बंद' बुलाया है. इस देशव्यापी हड़ताल का असर बंगाल में काफी दिख रहा है.

बता दें कि आज यानि 8 जनवरी को 10 ट्रेड यूनियंस की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है, जिसे कई दूसरे संगठनों का भी साथ मिला है. इसका असर सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में देखने को मिला यहां कई जगह ट्रेनें रोक दी गई तो वहीं दूसरी तरफ बसों में भी तोड़फोड़ की गई.

ये भी पढ़ें : Bharat Bandh Live: भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बंगाल के कूच बिहार में बसों में की तोड़फोड़

गौरतलब है केंद्र की नीतियों के विरोध के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों की 12 सूत्री मांगें भी हैं, जिसमें वेतन बढ़ाने, न्यूनतम वेतन तय करने, सामाजिक सुरक्षा और सभी के लिए एक सप्ताह में पांच दिन काम करने की मांग शामिल हैं.

बुधवार को हड़ताल में शामिल ट्रेड यूनियनों में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीयूसी), ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी), हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) और सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीआईटीयू) हैं.