/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/05/mamata-banerjee-bengal-99.jpg)
Mamata Banerjee ( Photo Credit : फोटो-ANI)
पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections 2021) की सत्ता को पाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टीयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं बंगाल में वापसी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) भी विपक्षी पार्टी को कड़ा मुकाबला दे रही हैं. पश्चिम बंगाल के हुगली में सोमवार को ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए बंगाल और दिल्ली पर फतेह की बात कही. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ' मैं अपने एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और भविष्य में मैं अपने दो पैरों पर दिल्ली में जीत हासिल करूंगी.
I will win Bengal on one leg and in the future, will get victory in Delhi on two legs: West Bengal CM and TMC leader Mamata Banerjee in Debanandapur, Hooghly#WestBengalElections2021pic.twitter.com/ZC0IsnYStO
— ANI (@ANI) April 5, 2021
ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'आठ चरण में चुनाव कराने की क्या जरूरत थी? यह भाजपा मंडल द्वारा किया गया था. वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए क्या उन्हें थोड़े समय के भीतर ही चुनाव संपन्न नहीं करना चाहिए था.'
Source : News Nation Bureau