Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में थमी हिंसा लेकिन खौफ बरकरार, केंद्रीय बलों के हटते ही लोगों को हमला होने का डर

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में भले ही हिंसा का दौर थम गया हो लेकिन वहां के लोगों अब भी खौफ में है. हिंसा प्रभावित इलाकों में रहने वाले अल्पसंख्यक लोगों को इस बात का डर है कि अगर केंद्रीय बल वापस चले गए तो उनपर फिर से हमले हो सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Murshidabad Security

अब भी खौफ में मुर्शिदाबाद के लोग Photograph: (PTI/File Photo)

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में पिछले सप्ताह हिंसा भड़क गई. जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए. उसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहर में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई. इसके बाद हिंसा का दौर तो थम गया लेकिन लोगों के मन से खौफ नहीं निकला. लोगों को अब भी इस बात का डर है कि अगर कहीं केंद्रीय बलों को वापस बुला लिया गया तो उपद्रवी उनपर फिर से हमला कर सकते हैं.

Advertisment

केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद भी लोगों में खौफ

बता दें कि मुर्शिदाबाद में इनदिनों केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. जिससे हिंसा की घटनाएं तो थम गई हैं लेकिन लोगों के मन में खौफ अभी भी बरकरार है. हिंसा की आग में जल चुके सुती, धुलियान और जंगीपुर के लोग अब भी डर के साए में जी रहे हैं. पीड़ितों का कहना है कि उपद्रवियों ने उनका घर-बार सब कुछ जला दिया. अब उन्हें इस बात का डर है कि पुलिस और केंद्रीय बलों के चले जाने के बाद उपद्रवी उन पर फिर से हमला कर सकते हैं.

क्यों भड़की थी मुर्शिदाबाद में हिंसा

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बाहुल्य मुर्शिदाबाद में पिछले दिनों वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और स्थानीय लोगों के घरों पर भी हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने घरों में जमकर लूटपाट की और आग लगा दी. इसके अलावा दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में भी पुलिस के साथ उपद्रवियों की झड़प हुई और वहां भी तनाव पैदा हो गया.

केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) ने 'हिंसा की फर्जी तस्वीरें' शेयर करने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ राज्य के कई थानों में मामला दर्ज कराया है. सुकांत मजूमदार पर वक्फ अधिनियम विरोधी प्रदर्शनों के दौरान राज्य में हुई हिंसा के जुड़ी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीरें और सांप्रदायिक भड़काऊ बातें पोस्ट करने का आरोप लगा है. टीएमसीपी अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य के आदेश पर संगठन ने मजूमदार के खिलाफ सोमवार और मंगलवार को विभिन्न थानों में मामला दर्ज कराया है.

दुकानदार ने बताई आपबीती

एक स्थानीय दुकानदार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हिंसा में उसकी पूरी इमारत नष्ट हो गई, घर के सभी शीशे टूट गए हैं. उपद्रवियों ने लकड़ी की खिड़कियां और दरवाजों तोड़ दिए और अंदर घुस आए. उन्होंने घर में तोड़फोड़ की और सामान भी लूट लिया. उन्होंने बताया कि घर के सामने उनकी दुकान में भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की. दुकान का शटर तोड़ा उसमें रखा कैश और सामान लूट लिया.

Murshidabad Violence west bengal violence Waqf act West Bengal News in hindi
      
Advertisment