जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को अराजकता का महौल देखने को मिला. पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की बैठक के दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पहुंचे तो प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने उनको घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान शिक्षा मंत्री को बंधक बनाकर धक्का-मुक्की की.
छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा
बताया जा रहा है कि मौके पर हुई हाथापाई में कुछ छात्र घायल भी हो गए है. पश्चिम बंगाल सरकार में शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु आज जादवपुर यूनिवर्सिटी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें वामपंथी प्रदर्शनकारी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. ब्रत्या बसु कांग्रेस के प्रोफेसरों के संगठन WEBCUPA की एक बैठक के बाद विश्वविद्यालय छोड़ रहे थे. इसी दौरान छात्रों ने उनकी कार पर धावा बोल दिया और उनकी कार के टायर की हवा निकाल दी. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने गाड़ी से उतरकर छात्रों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनके सामने भी विरोध जारी रहा और छात्र चोर-चोर और Go Back के नारे लगाते रहे.
मंत्री की कार को घेर लिया
इसके बाद मंत्री की कार और उनके साथ मौजूद पायलटों की कारों की कांच को छात्रों की ओर से तोड़ दिया गया. साथ ही टूटी कार का लुकिंग ग्लास भी छात्रों ने तोड़ दिया. इस दौरान जब शिक्षा मंत्री वहां से जाने लगे तो छात्रों ने मंत्री की कार को घेर लिया और कार के आगे खड़े हो गए. इस दौरान मंत्री और पुलिस दोनों की ही गाड़ियों की बोनट और खिड़की पर छात्र लटक गए. इस दौरान कुछ छात्र घायल भी हुए हैं.
पहले भी सुर्खियों में रही जादवपुर यूनिवर्सिटी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले भी कई बार जादवपुर यूनिवर्सिटी सुर्खियों में रही है. पहले भी यह चर्चा में आ चुकी है. रैगिंग से लेकर कभी हॉस्टल कैंपस तो कभी बालकनी से गिरकर छात्रा की मौत के मामले पहले भी आए हैं. छात्र संगठन यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर सीसीटीवी लगाने का विरोध कर चुके हैं. चुनाव की मांग को को लेकर भी यह यूनिवर्सिटी काफी चर्चित रही है.