logo-image

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में अमित शाह की हुंकार- 5 साल में सोनार बांग्ला बनाकर देंगे

अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कूचबिहार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. 

Updated on: 11 Feb 2021, 01:56 PM

कूचबिहार:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान मचा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के किले को ध्वस्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं का बंगाल में जमावड़ा लगा हुआ है. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कूचबिहार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. 

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

मां, माटी और मानुष का नारा लेकर आईं ममता बनर्जी अब इसकी जगह टोलबाजी, तुष्टिकरण और कारखानों को ताले लगाने का काम कर रही हैं. ममता दीदी का फेल प्रशासन रहा है. ममता दीदी विफल मुख्यमंत्री हैं. अब समय बदलाव का आ गया है.- शाह

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी का पूरा ध्यान अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने की ओर है. अगर दिलीप घोष ने लड़ाई न लड़ी होती तो ममता अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर चुकी होतीं. लेकिन अब डर गई हैं, वो घोषणा नहीं करेंगी- शाह

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

मैं आपको वादा कराता हूं कि चुनाव समाप्त समाप्त होते हुए ममता दीदी भी 'जय श्रीराम' बोलने लग जाएंगी- शाह

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

ममता दीदी को 'जय श्रीराम' बोलने से अपना अपमान लगता है. क्यों ममता दीदी आपको क्यों यह अपमान लगता है. दुनियाभर में करोड़ों लोग श्रीराम को याद करके गौरव महसूस करते हैं. मगर आपको तकलीफ होती है, क्योंकि आपको तुष्टिकरण करके एक वर्ग विशेष के वोट चाहिए- शाह

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया कि जैसे बंगाल के अंदर जय श्रीराम बोलना गुनाह है. ममता दीदी अगर बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में जय श्रीराम बोला जाएगा- शाह

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

बंगाल की जनता ममता दीदी को सिर्फ और सिर्फ घुसपैठ के मुद्दे पर ही हटाने वाली है- शाह

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

बंगाल में बीजेपी सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट में किसानों के खातों में 18-18 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे- शाह

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

मोदी जी ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की थी. किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपये भेजे गए थे. लेकिन बंगाल के लोगों के खाते में पैसे नहीं पहुंच पाए, क्योंकि ममता दीदी ने किसानों की सूची नहीं भेजी थी- शाह

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

आपके दंगा प्रमुख गुंडों के सामने बीजेपी का बूथ प्रमुख और कार्यकर्ता लड़ाई लड़ने वाला है. ये लड़ाई आप नहीं जीत सकती हैं, क्योंकि बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार परिवर्तन करके ही रहेंगे- शाह

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

ममता दीदी मानती हैं कि उनके गुंडे राज्य में उन्हें चुनाव जिता देंगे. लेकिन कहने आया हूं कि इस बार बंगाल का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है- शाह

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

ममता दीदी को चुनाव जीतने के लिए जनता की जरूरत नहीं है, उनके पास गुंडे हैं- शाह

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

पूरा भारत मोदी जी नेतृत्व में बीजेपी का साथ जुड़ा है- शाह

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

टीएमसी और कम्युनिस्टी पार्टी ने विकास के लिए कुछ नहीं किया है. मोदी सरकार के सूत्र सबका साथ-सबका विकास को मानकर बीजेपी चलती है- शाह

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

बुआ-भतीजे के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भी परिवर्तन यात्रा चल रही है- शाह

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

बीजेपी की सरकार में परिंदा भी घुसपैठ नहीं कर पाएगा- शाह

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

बीजेपी की बंगाल में सरकार बनने के बाद 500 करोड़ के एक राजवंशी सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना इसी क्षेत्र में करके हमें हमेशा के लिए राजवंशी समुदाय की संस्कृति को आगे बढ़ाना है- शाह

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

सोनार बांग्ला बनाने और बंगाल के हालात बदलने के लिए राज्य में परिवर्तन यात्रा चलाई जा रही है- अमित शाह

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं.