पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जारी हिंसक झड़पों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के एक हफ्ते बाद भी जिलों से हिंसक घटनाओं की सूचना आ रही है, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं व दूसरी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को पीटा गया है, जबकि उनके घरों व वाहनों में तोड़-फोड़ की गई है.
एक समूह ने पुलिस थाने तक किया मार्च
जॉयपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "तन्मय सनत्रा की बीती रात (गुरुवार) को मौत हो गई, वह भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के दौरान घायल हुआ था, इसे लेकर लोगों के एक समूह ने पुलिस थाने तक मार्च किया. उन्होंने कहा कि अगर हत्या का कोई राजनीतिक संबंध हुआ तो आगे जांच हो सकती है. एक अन्य घटना में बांकुरा की पूर्व तृणमूल पंचायत प्रधान काजल मंडल (38) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा, "शिकायत में कथित दो भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
Source : IANS