/newsnation/media/media_files/2026/01/14/manik-saha-2026-01-14-06-44-24.jpg)
Manik Saha
Bengal Elections 2026: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में इस बार टीएमसी और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. इस बीच त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बार पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि सत्ता पर काबिज टीएमसी ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना दिया है.
सीपीएम झूठ बोलने में माहिर
सीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि जो लोग डरते हैं, वे समाज कभी नहीं बदल सकते, जो लोग एक वक्त में सीपीएम के खिलाफ लड़े थे, वे आज साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. ये किस प्रकार की राजनीति है. हमारे पास लोकतंत्र है, जिस वजह से लोग कुछ भी कह सकते हैं. सीपीएम झूठ बोलने में माहिर हो गई है. कांग्रेस को प्रदेश में कुछ करने का मौका था लेकिन सीपीएम से लड़ने के बजाए उन्होंने लोगों को धोखा दिया. साथ में चुनाव लड़ रहे हैं.
2014 के बाद से देश के हालात सुधरे
सीएम ने कहा कि सभी को काम करना चाहिए क्योंकि इसका कोई भी विकल्प नहीं है. भाजपा सिर्फ और सिर्फ लोगों के लिए ही काम करती है लेकिन विपक्ष सिर्फ अपने बारे में ही सोचता है. हम काम कर रहे हैं. भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा का पालन कर रही है. मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है. लोगों के लिए हमें काम करना चाहिए.
सीएम ने कहा कि हमारे देश को 2014 से पहले बहुत कुछ सहना पड़ा. उत्तर पूर्व भी बहुत प्रभावित हुआ. लेकिन 2014 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से स्थिति बदल गई है. हम गुंडों की पार्टी नहीं हैं. हम हमले नहीं करते हैं. हम कानून का पालन करते हुए फैसला करते हैं.
टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद किया
सीएम ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को टीएमसी ने बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तानी बनाने की कोशिश हो रही है, लोग उसका विरोध कर रहे हैं. लोग मजबूती के साथ अपनी आवाज उठा रहे हैं. हमको भरोसा है कि भाजपा आने वाले दिनों में बंगाल में जीत दर्ज करेगी. कोई भी हमें रोक नहीं सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us